अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर वार्ता के लिये मिले. काफी लंबे समय से इन दोनों की मुलाकात की खबरें चल रही थी. एक दूसरे को खुले तौर पर परमाणु युद्ध और सबक सिखाने की धमकी देने वाले दुनिया के दो बड़े नेताओं ने आज सारी दूरियां मिटाकर एक दूसरे से हाथ मिलाया.
खत्म होंगे उत्तर कोरिया के परमाणु ठिकाने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप और किम की मुलाकात के बाद अब माना जा रहा है कि इससे उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों के ठिकाने को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा. दोनों नेताओं के बीच एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर हुए. जिसमें परमाणु हथियारों के खात्मे का अहम करार शामिल है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-
- हमने नया इतिहास बनाया है. हम और नए इतिहास बनाने को तैयार हैं. बुरी यादें भविष्य तय नहीं कर सकतीं.
- किम जोंग ने देश के सुनहरे भविष्य का मौका चुना है. युद्ध कोई भी कर सकता है, लेकिन साहसी लोग ही शांति कर सकते हैं.
- ये दुनिया के इतिहास के लिए बहुत महान दिन हैं.
- हमने आज बेहद व्यापक दस्तावेज पर दस्तखत किए हैं. मुझे लगता है कि जब किम जोंग उन उत्तर कोरिया पहुंचेंगे तो वो इस समझौते को लागू करने की प्रक्रिया फौरन शुरू करेंगे.
- किम जोंग उन ने मुझे बताया कि हम बहुत आगे तक निकल आए हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें इससे पहले किसी भी राष्ट्रपति पर इतना भरोसा नहीं था. वो मुझसे ज्यादा इस काम को करना चाहते हैं
- मैंने किम जोंग को अमेरिका आने का न्यौता दिया है, सही वक्त पर उन्हें बुलाया जाएगा. किम ने मेरा न्यौता मंजूर कर लिया है.
- न्यूक्लियर प्लांट खत्म होने के साथ ही सारी पाबंदिया हटा ली जाएगी.
डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया है.
ट्रंप से जब मीडिया ने सवाल पूछा कि क्या वो दोबारा किम से मिलेंगे तो उन्होंने कहा है कि हम दोनों बार-बार मिलेंगे.
लंच के बाद साथ निकले टहलने के लिए
अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता किम साथ लंच करने के बाद एक साथ टहलने के लिए निकले. दोनों ने इस दौरान भी कुछ बातें की.