अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को हराने के लिए अपने इलेक्शन कैंपेन में, जरूरत पड़ने पर, खुद के 100 मिलियन डॉलर खर्च करने को लेकर चर्चा की है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले से संबंधित लोगों के हवाले से यह बात कही गई है.
भले ही ट्रंप ने अपने 2016 के कैंपेन में व्यक्तिगत रूप से 66 मिलियन डॉलर का योगदान दिया था, लेकिन एक मौजूदा राष्ट्रपति के लिए दूसरा कार्यकाल हासिल करने की दिशा में खुद फंडिंग करना अभूतपूर्व होगा.
ट्रंप ने मंगलवार को अपने कैंपेन में फंडिंग करने को लेकर कहा, "अगर ऐसा मुझे ऐसा करना होगा, तो मैं करूंगा,"
इसके अलावा ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, ''मेरे कैंपेन ने चीनी वायरस से निपटने के संबंध में झूठी रिपोर्टिंग और फेक न्यूज की भरपाई के लिए बहुत पैसा खर्च किया है.''
ट्रंप की तरफ से उनके कैंपेन में सेल्फ फंडिंग की चर्चा के बीच कई बड़े सवाल सामने आ रहे हैं. मसलन क्या ट्रंप के कैंपेन को पर्याप्त फंडिंग नहीं मिली है? आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके कैंपेन में अब तक कितना खर्चा हुआ है? जो बाइडेन के कैंपेन फंडिंग की क्या हालत है?
21 अगस्त को अपडेट किए गए एनपीआर मनी ट्रैकर के मुताबिक, ट्रंप और रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) ने 1.21 बिलियन डॉलर जुटाए हैं, जबकि उन्होंने 1.01 बिलियन डॉलर खर्च कर दिए. वहीं, बाइडेन और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी (डीएनसी) ने 699 मिलियन डॉलर जुटाए हैं और उनके 580 मिलियन खर्च हो गए.
बाइडेन और डीएनसी ने अगस्त में करीब 365 मिलियन डॉलर जुटाए, जिसने बराक ओबामा के 2008 में बनाए गए 193 मिलियन डॉलर के एक महीने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
बता दें कि ट्रंप और आरएनसी ने अभी तक अगस्त में जुटाए गए अपने फंड के आंकड़े आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किए हैं. उन्होंने बस इतना बताया है कि उन्हें पिछले महीने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के चार दिनों के दौरान 76 मिलियन डॉलर मिले.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सेल्फ फंडिंग को लेकर ट्रंप के सलाहकारों की राय मिली-जुली है. जिनमें से कुछ ने कहा कि उनके पास पर्याप्त नकदी है और उन्हें सेल्फ फंडिंग की जरूरत नहीं है. ट्रंप की कैंपेन प्लानिंग से जुड़े एक शख्स ने बताया कि कैंपेन के पास 2016 की तुलना में करीबन दोगुनी फंडिंग होगी, नए बाहरी ग्रुप भी योगदान देना शुरू कर रहे हैं.
कैंपेन के लिए ट्रंप की सेल्फ फंडिंग के मुद्दे पर यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ पिछले साल 300 मिलियन डॉलर घटकर 2.7 बिलियन डॉलर रह गई. ऐसे में अगर उनकी तरफ से सेल्फ फंडिंग की जाती है तो यह एक बड़ा कदम माना जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)