ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के आगे नहीं चला पाकिस्‍तान का बहाना, रोकी आर्थिक मदद

अमेरिका ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ काम करने के एवज में पाक को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की मदद रोकी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाते हुए 30 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद रोकने का फैसला लिया है.

रिपोर्टों के मुताबिक, हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ पाक सेना द्वारा कार्रवाई न करने के चलते ये फैसला लिया गया है.

इसे अमेरिका की नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है. यह पैसा गठबंधन सहयोग कोष (सीएसएफ) के तहत पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ से मिलता है.

संबंधों में आई खटास?

पाकिस्तान में सैन्य अभियानों के लिए अमेरिकी मदद को काफी अहम माना जाता है. इसके साथ ही यह फैसला वाशिंगटन और पाकिस्तान के बीच संबंधों में रूखेपन को उजागर करता है. अमेरिकी अधिकारी पाक सेना और आतंकवादियों की गठजोड़ से नाराज बताए जा रहे हैं.

पेंटागन का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब अफगानिस्तान में तालिबान फिर से सक्रिय हो गया है, जिसके चलते अमेरिकी सेना की पूर्ण वापसी रोकनी पड़ी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×