राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मूड इन दिनों बिगड़ा हुआ है. पाकिस्तान ने ट्रंप के मूड को समझने की भूल की और अमेरिका में तैनात उसके डिप्लोमैट को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा. वॉशिंगटन और दूसरे शहरों में तैनात पाकिस्तानी कूटनीतिक के घूमने फिरने पर बंदिश लगाने की तैयारी है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान सरकार को सीधे सीधे लफ्जों में समझा दिया है कि वाशिंगटन और दूसरे अमेरिकी शहरों में तैनात पाकिस्तानी राजनयिक बिना मंजूरी 40 किलोमीटर के दायरे से बाहर नहीं जा सकते.
पाकिस्तानी राजनयिकों पर क्यों लगी पाबंदी
वाशिंगटन में पाकिस्तानी दूतावास के अलावा इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के पास भी इस बारे में नोटिस पहुंच गया है.
नोटिस में कहा गया है कि मुद्दे नहीं सुलझे तो एक मई से पाबंदियां लग जाएंगी.
दोनों देशों के बीच कूटनीतिक अनबन की वजह इस्लामाबाद में अमेरिकी राजनयिक की कार से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत को माना जा रहा है. इस राजनयिक ने ड्राइविंग के वक्त रेड लाइट तोड़ दी थी जिसके बाइक सवार से टक्कर हो गई थी. हालांकि दोनों पक्षों ने स्पष्ट किया है कि इन बंदिशों का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है.
40 किलोमीटर का दायरा
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को जो नोटिस भेजा है उसके मुताबिक अमेरिका में मौजूद पाकिस्तानी राजनयिकों को अगर 40 किलोमीटर के दायरे से ज्यादा जाना है तो इसके लिए उन्हें कम से कम 5 दिन पहले मंजूरी लेनी होगी.
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान ने अपने यहां अमेरिकी राजनयिकों को पाबंदी लगा दी है. अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों को कराची या ट्राइबल क्षेत्र में जाने से पाबंदी लगा दी गई है.
पाकिस्तानी मीडिया ने कूटनीतिक सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिका को इस बात पर ऐतराज है कि पाकिस्तान उसके राजनियकों के घूमने-फिरने पर पाबंदी लगाकर रखता है और अमेरिकी नागरिकों को वीजा देने में कंजूसी करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)