ADVERTISEMENT

US-China में तनाव का गुब्बारा फूला,अमेरिका ने बैलून मार गिराया तो चीन ने दी धमकी

US President Biden ने कहा कि, "पेंटागन ने इसे सफलतापूर्वक मार गिराया मैं अपने एविएटर्स को बधाई देना चाहता हूं."

Published

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

अमेरिका (US) ने चीनी जासूसी बैलून (Chinease Balloon) को दक्षिण कैरोलिना के तट पर मार गिराया. पिछले कई दिनों से यह बैलून अमेरिका के आसमान में उड़ता हुआ नजर आ रहा था. यह जैसे ही समुद्र की ओर बढ़ा तभी अमेरिकी लड़ाकू विमान ने इसे मार गिराया. चीन ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

ADVERTISEMENT

दरअसल पिछले कुछ दिनों से अमेरिका के हवाई क्षेत्र में दिख रहे इस बैलून को पेंटागन ने चीन का जासूसी गुब्बारा बताया था और कहा था कि यह जानकारी जुटाने के लिए चीन ने भेजा है. वहीं चीन ने इसे सामान्य मौसम संबंधी जानकारी जुटाने वाला बताया. लेकिन अमेरिका ने अब इस बैलून को मार गिराया है जिसके बाद अमेरिका और चीन के बीच तल्खी और बढ़ गई है.

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीन ने इस घटना के बाद कड़ा असंतोष जताया है और कहा है कि अमेरिका ने एक सिविलियन एयरशिप पर बल प्रयोग किया है. यह अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है और अमेरिका को गंभीर नतीजे झेलने पड़ सकते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि चीन का जासूसी गुब्बारा सफलतापूर्वक मार गिराया है. उन्होंने कहा "जैसे ही मुझे इस बैलून की जानकारी दी गई तभी मैंने इसे मार गिराने के आदेश दिए और कहा बिना किसी को नुकसान पहुंचाए इसे मार गिराया जाए. पेंटागन ने इसे पानी पर मार गिराने की योजना बनाई ताकि किसी को नुकसान न पहुंचे. मैं अपने एविएटर्स को बधाई देना चाहता हूं."

इस घटना के बाद यूएन में अमेरिका की पूर्व राजदूत और दो बार साउथ कैरोलिना राज्य की गवर्नर रह चुकी निक्की हेली ने ट्वीट किया था कि, "चीन कभी भी अपने हवाई क्षेत्र में ऐसा जासूसी गुब्बारा नहीं उड़ने देता. कोई भी मजबूत नेता ऐसा नहीं होने देता. और अब, यह दक्षिण कैरोलिना के ऊपर उड़ रहा है. गुब्बारे को कब्जे में लेना चाहिए. देखना चाहिए कि वह क्या इकट्ठा कर रहा है. शी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. हमें अमेरिकी ताकत वापस चाहिए."

ADVERTISEMENT

बता दें कि पहली बार चीन का जासूसी बैलून दिखने के बाद अमेरिका ने कड़ी नराजगी जताई थी और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस घटना के बाद अपना चीन दौरा भी रद्द कर दिया था. उन्होंने कहा था "अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चीनी निगरानी गुब्बारे की उपस्थिति अमेरिकी संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन है."

वहीं एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय ने शनिवार सुबह एक बयान में कहा, "वास्तव में अमेरिका और चीन ने कभी भी किसी यात्रा की घोषणा नहीं की. अमेरिका खुद इस तरह की घोषणा कर रहा है. जिसका हम सम्मान करते हैं."

जासूसी गुब्बारें क्या हैं?

हाई एल्टीट्यूड गुब्बारे क्षेत्र के स्थानीय मौसम में बदलाव की निगरानी के लिए दुनिया भर में तैनात मौसम के गुब्बारे के समान हैं. हालांकि, जब जासूसी गुब्बारों की बात आती है, तो उनका उद्देश्य बदल जाता है. ये गुब्बारे जमीन से 24,000-37,000 मीटर ऊपर काम करते हैं.

यूएस एयर फोर्स के एयर कमांड एंड स्टाफ कॉलेज की 2009 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उपग्रहों के मुकाबले गुब्बारों से निगरानी करना आसान होता है. इसके जरिए करीब से बड़े भू-भाग को स्कैन किया जा सकता है. उपग्रहों के विपरीत इसे लॉन्च करने में बहुत कम खर्चा आता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×