ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के लिए दोस्त से ज्यादा खतरा है पाकिस्तान: यूएस थिंक टैंक

सीएसआईएस ने कहा- पाकिस्तान संबंधी समस्या से निपटने में चीन का सहयोग अमेरिका और चीन दोनों के हित में होगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के एक प्रमुख थिंक टैंक संस्था ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा संदेश जारी किया है. सीएसआईएस ने कहा है कि अमेरिका को पाकिस्तान को ये साफ कर देना चाहिए कि अगर वो तालिबान का समर्थन जारी रखता है तो उसे कोई आर्थिक मदद नहीं दी जाएगी.

सीएसआईएस का मानना है कि पाकिस्तान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के लिए अब भी पनाहगाह बना हुआ है. और वो सहयोगी देश होने की बजाय खतरा अधिक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

थिंक टैंक ने इस बात पर जोर दिया कि ट्रंप प्रशासन को इस्लामाबाद को यह साफ करना चाहिए कि अगर वो तालिबान और हक्कानी नेटवर्क को समर्थन देना जारी रखता है तो उसे बैन का सामना करना पड़ेगा.

सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) ने ये तमाम बातें सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा.

पिछले दिनों अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा हमला हुआ था. इस हमले में करीब 100 लोग मारे गए थे. इस हमले के पीछे अफगानिस्तान की सरकार ने पाकिस्तान का हाथ होने की बात कही थी.

पाक से निपटना चीन और अमेरिका दोनों के हित में

इसमें साफ-साफ ये भी कहा गया है कि पाकिस्तान से निपटने के लिए अमेरिका को चीन को साथ लेकर चलना चाहिए.

अमेरिका को चीन को ये स्पष्ट करना चाहिए कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान संबंधी समस्या से निपटने में चीन का सहयोग चीन और अमेरिका दोनों के हित में होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×