ADVERTISEMENTREMOVE AD

अल्पसंख्यकों पर उत्पीड़न: US-UK-कनाडा ने पाक और चीन को फटकारा

धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर न्यूयॉर्क में 22 अगस्त को UN की बैठक हुई 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संयुक्त राष्ट्र (UN) में अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने अल्पसंख्यकों की धार्मिक आजादी को दबाने के मुद्दे पर पाकिस्तान और चीन को फटकार लगाई है. धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए न्यूयॉर्क में 22 अगस्त को हुई UN की बैठक के दौरान इन दोनों देशों में धार्मिक आजादी पर बढ़ रही पाबंदियों को लेकर चिंता जताई गई. इस बैठक के दौरान चीन में उइगरों और पाकिस्तान में क्रिश्चियनों, हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव का जिक्र किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ह्यूमन राइट्स फोकस पाकिस्तान के प्रेसिडेंट नवीद वाल्टर ने UN को अल्पसंख्यकों के खिलाफ चीन और पाकिस्तान के पक्षपाती रवैए के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि चीन जैसे देशों में अल्पसंख्यकों की धार्मिक आजादी पर पाबंदी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को हथियार बनाया जाता है.  

बता दें कि अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के लिए चीन और पाकिस्तान की लंबे समय से निंदा होती रही है. चीन पर उइगरों को हिरासत केंद्र भेजकर उनका उत्पीड़न करने और उनकी धार्मिक गतिविधियों में दखल देने के आरोप लगते रहे हैं. पाकिस्तान से भी धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा, उनके जबरन धर्म परिवर्तन और कई तरह के उत्पीड़न की खबरें आती रहती हैं.

UN की बैठक में धार्मिक आजादी के मुद्दे पर अमेरिका ने कहा, ''हम चीन में धार्मिक आजादी पर पाबंदी को लेकर काफी चिंतित हैं. हम चीनी सरकार से अनुरोध करते हैं कि वो देश में हर किसी के मानवाधिकारों और बुनियादी आजादी का सम्मान करे.''

धार्मिक आजादी पर ब्रिटेन पीएम के विशेष दूत लॉर्ड अहमद ने कहा, ''ब्रिटेन दुनियाभर में धार्मिक समुदायों के अधिकारों की आवाज उठाता रहा है.'' उन्होंने कहा कि इन समुदायों में चीन के उइगर और पाकिस्तान के क्रिश्चियन और अहमदी शामिल रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×