ADVERTISEMENT

उपराष्ट्रपति कमला जब अपना नाम लेकर हंसने लगीं और कहा- ‘ये अजीब है’

कमला हैरिस ने अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रच दिया है.

Published
उपराष्ट्रपति कमला जब अपना नाम लेकर हंसने लगीं और कहा- ‘ये अजीब है’

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

20 जनवरी को उपराष्ट्रति बन इतिहास रचने के बाद अमेरिका (United States) की पहली महिला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने तीन सीनेटर्स को शपथ दिलाई. हैरिस ने जॉर्जिया से जॉन ऑसोफ और राफेल वॉरनॉक, और कैलिफॉर्निया से एलेक्स पडीला को शपथ दिलाई. कैलिफॉर्निया के बारे में बोलते हुए कमला हैरिस हंस पड़ीं. ये सीट कमला हैरिस के इस्तीफे के बाद खाली हुई है.

हैरिस ने कहा, “सीनेट जॉर्जिया और कॉलिफॉर्निया के सर्टिफिकेट के लिए इकट्ठा हुआ है. कैलिफॉर्निया की सीट पूर्व सीनेटर कमला डी हैरिस के इस्तीफे के बाद खाली हुई है.” अपना नाम बोलते ही कमला हैरिस हंस पड़ीं और कहा कि “ये काफी अजीब है.”

ADVERTISEMENT

कमला हैरिस ने रचा इतिहास

कमला हैरिस का इस पद पर पहुंचा ऐतिहासिक है. हैरिस, अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने वालीं पहली महिला, पहली अफ्रीकी-अमेरिकी और पहली भारतीय-अमेरिकी महिला हैं. हैरिस अमेरिका की 49वीं उपराष्ट्रपति हैं.

उपराष्ट्रपति बनने के बाद अपने पहले ट्वीट में हैरिस ने लिखा, “सेवा के लिए तैयार हूं.”

ADVERTISEMENT

बाइडेन ने कहा- “मैं सभी का राष्ट्रपति”

जो बाइडेन और कमला हैरिस ने 20 जनवरी को वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल में राष्ट्रपति पद और उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. शपथ के बाद अपने पहले भाषण में बाइडेन ने कहा,

“ये लोकतंत्र का दिन है, उम्मीद का दिन है. आज एक कैंडिनेट नहीं, एक मकसद की जीत हुई, लोगों की इच्छा का सम्मान हुआ है.”

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति का पद संभालते ही जो बाइडेन ने कई अहम फैसले लिए. बाइडेन ने प्रवासियों को राहत दी है, वहीं कई मुस्लिम देशों पर लगे ट्रैवल बैन को खत्म कर दिया है. साथ ही ट्रंप द्वारा WHO से हटने के फैसले को भी बाइडन ने पलट दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×