ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेनेजुएला में नोट हुए बेकार,केले और अंडे देकर करा रहे हेयर कटिंग

वेनजुएला  में महंगाई 25 हजार फीसदी बढ़ गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लातिन अमेरिकी देश वेनेजुएला इन दिनों इतने जबरदस्त आर्थिक सकंट के दौर से गुजर रहा. बाजार से नोट गायब हो चुके हैं और लोग सामानों की अदला-बदली कर काम चला रहे हैं. अंडों और केले के बदले हेयर कटिंग करवा रहे हैं तो कहीं आटा देकर मछलियां ली जा रही हैं. मछलियों के बदले आटा, चावल और कुकिंग ऑयल भी ले सकते हैं. वेनेजुएला अपने तेल भंडार की वजह से एक वक्त काफी अमीर था. लेकिन अब हाइपर इन्फ्लेशन और राजनीतिक अस्थिरता ने इस देश को अनिश्यत के भंवर में धकेल दिया है. इकनॉमी इतनी खराब हालत में है कि लोगों को लेन-देन की आदिम व्यवस्था बार्टर अपनाने पर मजबूर होना पड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वेनजुएला  में महंगाई 25 हजार फीसदी बढ़ गई है

वेनेजुएला में केंद्रीय बैंक महंगाई को रोकने और नए नोट छापने में नाकाम रहा है. मई में यहां महंगाई 25 हजार फीसदी बढ़ चुकी थी. नोट बेमतलब हो गए हैं. अब लोग केले, अंडे और मक्के का आटा देकर हेयर कटिंग करवा रहे हैं.

वेनजुएला  में महंगाई 25 हजार फीसदी बढ़ गई है

सस्ती से सस्ती चीजों के लिए नोटों के बड़े बंडल की जरूरत होती है. मुश्किल ये है कि नोट अब सर्कुलेशन से बाहर हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वेनजुएला  में महंगाई 25 हजार फीसदी बढ़ गई है

मछलियों के बदले आटा, चावल और कुकिंग ऑयल की अदला-बदली हो रही है. पेमेंट के लिए कार्ड का चलन भी खत्म हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वेनजुएला  में महंगाई 25 हजार फीसदी बढ़ गई है

राजधानी कैराकस में ज्यादातर कारोबारी बैंकिंग सेवाओं से बाहर हो गए हैं. उनके पास कार्ड पेमेंट के लिए पीओएस नहीं है. लिहाजा अब सामान के बदले नोट नहीं सामान ही लिया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वेनजुएला  में महंगाई 25 हजार फीसदी बढ़ गई है

अपने तेल रिजर्व की वजह से वेनेजुएला कभी काफी अमीर हुआ करता था और इसकी जीडीपी इस्त्राइल, स्पेन और ग्रीस से ज्यादा थी. लेकिन तेल सेक्टर के बहुत ज्यादा सरकारीकरण से हालात खराब होते गए और देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ने लगी. मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मदुरो इस साल मई में दोबारा राष्ट्रपति चुने गए. लेकिन हालात सुधरने के बजाय ज्यादा बिगड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें : छोटे होम लोन का तेजी से डूबना सबप्राइम संकट की आहट तो नहीं ?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×