ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-पाक मैच देखने पर माल्या का जवाब- इंडिया को चीयर करने आया था

17 बैंकों के 9,432 करोड़ रुपए लेकर फरार हैं किंगफिशर ग्रुप का मालिक विजय माल्या

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

17 बैंकों के 9,432 करोड़ रुपये कर्ज लेकर फरार चल रहे किंगफिशर ग्रुप के मालिक विजय माल्या ने बर्मिंघम में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने पर खुद पर उठ रहे सवाल का जवाब दिया है.

विजय माल्या ने कहा, “एजबेस्टन में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच स्‍टेडियम में देखने पर मीडिया खबर को सनसनीखेज तरीके से दिखा रहा है. लेकिन मैं भारत के हर मैच में इंडियन टीम को चीयर करने का इरादा रखता हूं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

चैंपियंस ट्रॉफी के तहत रविवार को भारत-पाक के बीच खेले गए हाई वोल्टेज मैच को देखने के लिए फरार चल रहे विजय माल्या भी स्टेडियम पहुंचे थे.

विजय माल्या के खिलाफ बैकों से हजारों करोड़ की धोखाधड़ी के मामले चल रहे हैं. साथ ही भारत में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है. उनके खिलाफ कई बार अदालत से वारंट भी जारी हो चुके हैं, लेकिन माल्या भारतीय एजेंसियों की पहुंच से दूर ब्रिटेन में आराम की जिंदगी जी रहे हैं.

इससे पहले विजय माल्या को 19 अप्रैल को ब्रिटेन में स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि गिरफ्तारी के महज तीन घंटे बाद ही उन्‍हें अदालत से जमानत मिल गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×