दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स और बर्कशायर हैथवे कंपनी के मालिक वॉरेन बफेट अपने कर्मचारियों को बड़ा इनाम देने की तैयारी में हैं. वॉरेन अपने कर्मचारियों को जिंदगी भर हर साल 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 6.5 करोड़ रुपये जीतने का मौका दे रहे हैं.
शर्त सिर्फ इतना है कि कर्मचारियों को यह बताना होगा कि कौन सी टीम एनसीएए पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप के ‘स्वीट 16’ में खेलने वाली है.
मतलब साफ है की हर साल बिना काम किए 6.5 करोड़ रुपये पाने के लिए उन 16 टीमों के नाम बताने होंगे जो एक बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम 16 में शामिल हो सकेंगी.
बफेट ने सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में इस कॉन्टेस्ट की घोषणा की. साथ ही बफेट ने यह भी कहा कि अगर कोई भी सटीक जवाब नहीं दे पाया तो ये इनाम उसको मिलेगा जो सही जवाब के बेहद नजदीक रहेगा.
बफेट ने इस कॉन्टेस्ट की शुरुआत साल 2014 में किया था. 2014 में इसमें आम लोग भी हिस्सा ले सकते थे, तब जितने वाले को 1 बिलियन डॉलर का इनाम दिया जाता था.
साल 2015 से ये कॉन्टेस्ट सिर्फ इन हाउस यानी कंपनी के लोगों के लिए रह गया. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, साल 2016 में स्टाफ के दो लोगों ने इनाम जीता था, जिसमें से एक को बास्केटबॉल के बारें में कुछ भी पता नहीं था.
पिछले साल इस कॉन्टेस्ट के लिए 85 हजार एंट्री आई थी, इस साल करीब 1 लाख कर्मचारी इसमें हिस्सा ले सकते हैं.
स्रोत: Business Standard
ये भी पढ़िए - वारेन बफेट: दुनिया का नंबर-2 अमीर है बिल्कुल कबीर सा फकीर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)