ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाशिंगटन में ट्रेन बनी ‘टाइटेनिक’, हादसे में 6 की मौत

वाशिंगटन में एक ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतकर नीचे हाईवे पर गिर गए, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के वाशिंगटन में ड्यूपॉन्ट के पास एक रेलगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरकर नीचे हाईवे पर गिर गए, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. यह इस रेलगाड़ी की पहली यात्रा थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलगाड़ी के 14 डिब्बों में से 13 डिब्बे ओवरपास से नीचे हाईवे पर गिर गए.

वाशिंगटन में एक ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतकर नीचे हाईवे पर गिर गए, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.
हादसे की वजह से हाइवे का यातायात ठप हो गया
(फोटो: रॉयटर्स)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी पहली यात्रा में हुआ हादसे का शिकार

सिएटल और पोर्टलैंड, ओरेगन को जोड़ने वाले मार्ग पर चलने वाली 'द ऐमट्रैक कासकेड्स 501' नाम की यह ट्रेन एक नई हाईस्पीड रेल सेवा का हिस्सा है. यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह पौने आठ बजे हुआ. उस समय यातायात काफी व्यस्त था. वाशिंगटन स्टेट की राजधानी टोकामा और ओलंपिया के बीच ड्यूपोंट के पास यह ट्रेन पटरी से उतरी. खास बात ये है कि हादसे का शिकार हुई इस ट्रेन की यह पहली यात्रा थी. इस वजह से इस दुर्घटना की  'टाइटेनिक' हादसे से थोड़ी समानता है. साल 1912 में टाइटेनिक नाम का जहाज अपनी पहली यात्रा में ही बीच समंदर में डूब गया था, जिसमें लगभग 1600 लोगों की मौत हुई थी.

देखिये घटनास्थल का वीडियो -

0

ट्रंप ने ट्वीट कर जताया अफसोस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हादसे पर शोक जताते हुए हादसे से प्रभावित हुए लोगों के लिए प्रार्थना की है. साथ ही उन्होंने स्थानीय मददगारों को शुक्रिया अदा किया है.

एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने लिखा है कि, यह ट्रेन हादसा दिखाता है कि जल्द ही पेश होने वाले हमारे इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान को आखिर क्यों तुरंत मंजूरी मिलनी चाहिए. इससे पहले मिडिल ईस्ट देशों में सात ट्रिलियन डॉलर्स खर्च कर दिए गए, लेकिन हमारी सड़कें, पुल, सुरंगें, रेलगाड़ियां और इसी तरह के बुनियादी ढांचे टूट रहे हैं ! अब ऐसा नहीं होगा !

वाशिंगटन में एक ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतकर नीचे हाईवे पर गिर गए, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.
हादसे के बाद बिखरी हुई रेल की बोगियां
(फोटो: रॉयटर्स)

प्रशासन के मुताबिक, 77 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो दुर्घटना के बाद डिब्बों से बाहर निकलने में कामयाब रहे. ट्रेन में सवार एक यात्री का कहना है कि उनकी बोगी पटरी से उतर गई और सभी यात्री यहां-वहां गिर गए. एमट्रेक के प्रवक्ता ने बताया कि जिस वक्त यह दुर्घटना हुई, उस समय लगभग 78 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य मौजूद थे. एमट्रेक के अध्यक्ष का कहना है कि इस घटना के बाद कंपनी सकते में है. वाशिंगटन के गवर्नर जे इनस्ली ने घटना के बाद आपातकाल की घोषणा कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वाशिंगटन में एक ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतकर नीचे हाईवे पर गिर गए, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.
राहत और बचाव कार्य में जुटे लोग
(फोटो: रॉयटर्स)

मृतकों की संख्या बढ़ने के आसार

पिर्यस काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता एड ट्रॉयर और वाशिंगटन स्टे पैट्रोल के मुताबिक, इस घटना में सिर्फ रेल यात्री ही हताहत हुए हैं और यह घटना काफी भयावह है. ट्रॉयर ने कहा कि कई लोगों की मौत हुई है, लेकिन अभी वह मृतकों की सही संख्या के बारे में नहीं बता सकते. अस्पतालों और क्लिनिक के गैरलाभकारी नेटवर्क मल्टीकेयर हेल्थ के मुताबिक, इलाज के लिए 22 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.

(इनपुट: आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×