ADVERTISEMENTREMOVE AD

व्हाइट हाउस में मिला लावारिस पैकेज, सीक्रेट सर्विस ने किया लॉकडॉउन

मंगलवार को व्हाइट हाउस में मिला लावारिस पैकेट, बम की आशंका से मचा हड़कंप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मंगलवार को अमेरिकी प्रेसीडेंट के रेसीडेंस व्हाइट हाउस में एक लावारिस पैकेज मिलने से हड़कंप मच गया. इसके चलते व्हाइट हाउस को करीब एक घंटे तक बंद रखा गया.

न्यूज साईट इंडिपेंडेट के मुताबिक पैकेज व्हाइट हॉउस की उत्तरी बाउंड्री के पास मिला था. इसके चलते वहीं लेफेटे पार्क और 15वीं और 17वीं स्ट्रीट से भी लोगों को खाली करवा दिया गया. सीक्रेट सर्विस ने नॉर्थ लॉन से भी पत्रकारों को और वर्कर्स को हटा दिया. यू एस सीक्रेट सर्विस ने बताया कि लावारिश पैकेज नुकसानदेह नहीं था. अभी तक पैकेज छोड़ने वाले का पता नहीं लगाया जा सका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इस घटना के 5 मिनट पहले ही यूएस कैपिटल के रोटुंडा स्टेप्स पर भी एक लावारिश पैकेज मिला था. मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है. उस पर गैरकानूनी तरीके से एंट्री के चार्ज लगाए गए है.

आतंक के खिलाफ निर्णायक जंग का ऐलान किया है ट्रंप ने

मंगलवार को ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई अफगानिस्तान नीति की घोषणा की है. इस नीति में आतंक का खात्मा करने के लिए निर्णायक संघर्ष की बात कही गई है. नई पॉलिसी के मुताबिक अमेरिका, पाकिस्तान में आतंक की पनाहगाहों पर भी हमला करेगा.

ट्रंप ने वॉशिंगटन के पास फॉर्ट मेयर में 2,000 अमेरिकी सैन्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों को समर्थन दे रहा है, जिससे उसके भारत के साथ टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

ट्रंप ने पाकिस्तान पर हिंसा और आतंकवाद के एजेंटों को पनाह देने का भी आरोप लगाया. ट्रंप ने आतंक के खिलाफ लड़ाई और अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिए भारत से सहयोग की भी अपेक्षा की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×