ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन के बाद और देश भी बदल सकते हैं कोरोना से मौतों का डेटा:  WHO

चीन में  कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या में 1,290 बढ़ाई गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि चीन ने अपने COVID-19 संक्रमण की संख्या को संशोधित किया है और कोई मामला नहीं छोड़ा है. WHO ने कहा करोना वायरस खत्म होने के बाद कई देश चीन की तरह ही COVID-19 संक्रमितों और मौत की संख्या को संशोधित कर सकते हैं. चीन में 1,290 मृतकों की संख्या बढ़ाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएनबीसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, WHO ने कहा वुहान में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैला है इसलिए वहां मौत और संक्रमण के मामले को काउंट करना मुश्किल हो गया.

कोरोना वायरस संक्रमण जारी रहने के दौरान हर मामले और हर मौत को पहचानना मुश्किल होता है. मेरा मानना है कि की देशों के लिए भी ऐसी स्थिति पैदा होगी. जब रिकॉर्ड की फिर से समीक्षा करनी होगी.’
डॉ मारिया वान केरखोव, WHO, COVID-19 वैज्ञानिक

नहीं की किसी मामले को छोड़ने की कोशिश

डॉ मारिया वान ने कहा कि, हमने किसी भी मामले को छोड़ने के लिए किसी तरह की कोशिश नहीं कि, हमने अंतिम संस्कार सेवा प्रणालियों को देखा, अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा साथ ही प्रयोगशालाओं को भी देखा कि क्या कोई मामला दोहराया गया है या कोई मामला छूट गया है.

उन्होंने कहा कि चीन के वुहान में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर दबाव था. कुछ मरीजों की मौत तो घर पर हुई थी, कुछ तो अस्थायी केंद्रों में भर्ती थे. डॉक्टरों और स्टॉफों का ध्यान मरीजों के इलाज पर था. इसलिए कुछ कागजी काम छूट गए.

WHO में आपात मामलों के निदेशक माइकल रेयान ने कहा, ‘‘सभी देश ऐसी स्थिति का सामना करेंगे.’’ लेकिन उन्होंने देशों से जल्द से जल्द सटीक आंकड़े मुहैया कराने की अपील की.

चीन की हुई थी आलोचना

चीन के वुहान में शुरुआती दौर में संक्रमण को छिपाने की कोशिश की थी. साथ ही इस बारे में लोगों को सचेत करनेवाले डॉक्टरों को भी सजा दी गई थी. वहीं, आंकड़े छिपाने के लिए चीन सरकार की आलोचना की गई थी. क्योंकि चीन ने अपनी गणना के मापदंडों को बार-बार बदला है.

इन आलोचनाओं के बीच चीन ने 17 अप्रैल को मौत के आंकड़ों में संशोधन किया. वुहान शहर में 1,290 मृतकों की संख्या बढ़ाई गई, जिससे चीन में मरनेवालों की संख्या 4,632 हो गई. वहीं, चीन में पुष्ट संक्रमित मामलों में 325 की वृद्धि की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×