ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए, आखिरी सफेद नर गैंडे की मौत पर क्यों गमजदा है दुनिया? 

यह सफेद गैंडा उस वक्त सुर्खियों में आया था जब टिंडर डेटिंग एप पर उसे ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ करार दिया गया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया का सबसे उम्रदराज सफेद गैंडा अब नहीं रहा. सूडान नाम का 45 साल का यह सफेद गैंडा केन्या के ओल पेजेटा कंजर्वेसी में रखा गया था. सोमवार को बढ़ती उम्र से जुड़ी बीमारियों से इस नॉर्दर्न व्हाइट प्रजाति के इस गैंडे की मौत हो गई. उसकी मौत के बाद अब इस प्रजाति की दो मादाएं बची हैं. सूडान की बेटी और उसकी नातिन.

सूडान पिछले कुछ वक्त से बीमार था और उम्र संबंधी उसकी दिक्कतें बढ़ती जा रही थी. वह कई तरह के संक्रमण का शिकार था. उसकी तकलीफों को देखते हुए उसे दया मृत्यु दी गई. नॉर्दर्न व्हाइट प्रजाति के गैंडे दुनिया में काफी कम हैं. उम्मीद की जा रही है कि ओल पेजेटा कंजर्वेसी, केन्या के अधिकारियों ने सूडान के कुछ जेनेटिक नमूने अपने पास संरक्षित रखे होंगे ताकि आईवीएफ तकनीक से इस प्रजाति के गैंडे पैदा किए जा सकें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले साल सूडान उस वक्त सुर्खियों में आया था जब टिंडर डेटिंग एप पर उसे ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ करार दिया गया था. व्हाइट गैंडे की प्रजाति बचाने के लिए फंड जुटाने के अभियान के तहत सूडान को यह खिताब दिया गया था.
0

दुनिया भर में गैंडे की पांच प्रजातियां हैं और यह हाथी के बाद जमीन पर पाए जाने वाले दूसरा बड़ा स्तनधारी जीव है. सफेद गैंड की दो प्रजातियां हैं- साउदर्न व्हाइट राइनो और नॉर्दर्न व्हाइट राइनो. सॉउदर्न व्हाइट राइनो प्रजाति के 20000 गैंडे दुनिया भर में होंगे. जबकि नॉर्दर्न व्हाइट राइनो प्रजाति के सफेद गैंडों की संख्या पांच के करीब बताई जाती है. इनमें सबसे उम्र दराज सूडान की मौत हो गई. 2014 में एक और नर गैंडे की मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 लाख रुपये में 100 ग्राम गैंडे के सींग

ज्यादातर अफ्रीकी देशों में पाए जाने वाले गैंडे अंधाधुंध शिकार की वजह से खत्म होते जा रहे हैं. चीन और वियतनाम में गैंडों के सींग भारी कीमत पर बिकते हैं. चीन और वियतनाम में इसके सींग का इस्तेमाल कैंसर और यौन बीमारियों के इलाज में किया जाता है.इसके अलावा यमन में छुरों और कटार की मूठ इससे बनाई जाती है. 1970 और 1980 के दशकों में अफ्रीकी देशों में इनका काफी शिकार हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में भी गैंडों पर संकट

भारत के असम में एक साल वाले गैंडे पाए जाते हैं. बड़े पैमाने पर इनका शिकार होने की वजह से यहां रेंजरों को गैंडों के शिकार के शक में किसी को भी गोली मारने का आदेश दे दिया गया था. यह मामला काफी विवादास्पद भी हो गया था. पहले यहां गिने-चुने एक सींग वाले गैंडे थे लेकिन अब संरक्षण के कड़े नियमों की वजह से इनकी तादाद लगभग 2500 हो गई है.

देखें वीडियो - पर्यावरण बचाव की मुहिम का अहम हिस्सा है ‘विश्व गौरैया दिवस’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×