शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए हैं. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओ त्से तुंग की बराबरी कर ली है. जिनपिंग ने इस दौरान अपनी नई टीम का ऐलान भी किया. उन्होंने सारे विरोधियों को हटाते हुए अपने भरोसेमंद लोगों को एंट्री दी है. जिनपिंग ने पोलितब्यूरो की स्टैंडिंग कमेटी के 7 मेंबर्स के नाम का भी ऐलान किया. इसमें शी जिनपिंग के साथ ली कियान्ग, झाओ लेजी, वांग हुनिंग, काई की, ली शी और डिंग शुशियांग शामिल हैं. ली कियान्ग को नया प्रधानमंत्री बनाया गया है. शी जिनपिंग के राष्ट्रपति चुने जाने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बधाई दी है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शी जिनपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर बधाई देते हुए कहा कि शी जिनपिंग को चीन का तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर बधाई. हमें चीन के साथ संबंध मजबूत करने की उम्मीद है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी शी जिनपिंग को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरे पाकिस्तान की ओर से, मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तीसरी बार CPC महासचिव के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई देता हूं. यह चीन के लोगों की सेवा करने के लिए उनके कुशल नेतृत्व और अटूट समर्पण के लिए एक शानदार तोहफा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)