ADVERTISEMENT

शी जिनपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर पाकिस्तान और रूस से क्या आया रिएक्शन?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने जिनपिंग को राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी.

Published
शी जिनपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर पाकिस्तान और रूस से क्या आया रिएक्शन?
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए हैं. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओ त्से तुंग की बराबरी कर ली है. जिनपिंग ने इस दौरान अपनी नई टीम का ऐलान भी किया. उन्होंने सारे विरोधियों को हटाते हुए अपने भरोसेमंद लोगों को एंट्री दी है. जिनपिंग ने पोलितब्यूरो की स्टैंडिंग कमेटी के 7 मेंबर्स के नाम का भी ऐलान किया. इसमें शी जिनपिंग के साथ ली कियान्ग, झाओ लेजी, वांग हुनिंग, काई की, ली शी और डिंग शुशियांग शामिल हैं. ली कियान्ग को नया प्रधानमंत्री बनाया गया है. शी जिनपिंग के राष्ट्रपति चुने जाने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बधाई दी है.

ADVERTISEMENT

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शी जिनपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर बधाई देते हुए कहा कि शी जिनपिंग को चीन का तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर बधाई. हमें चीन के साथ संबंध मजबूत करने की उम्मीद है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी शी जिनपिंग को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरे पाकिस्तान की ओर से, मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तीसरी बार CPC महासचिव के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई देता हूं. यह चीन के लोगों की सेवा करने के लिए उनके कुशल नेतृत्व और अटूट समर्पण के लिए एक शानदार तोहफा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×