ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक-Twitter के बाद YouTube ने हटाए ट्रंप के वीडियो,7 दिन का बैन

यूट्यूब ने अपनी हिंसा के लिए बनाई नीतियों के उल्लंघन का हवाला देते हुए पोस्ट हटाया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक और ट्वीटर के बाद अब YouTube ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ एकशन लिया है. यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से डोनाल्ड ट्रंप के चैनल से अपलोड की गई नई पोस्ट को हटा दिया है. यूट्यूब ने अपनी हिंसा के लिए बनाई नीतियों के उल्लंघन का हवाला देते हुए पोस्ट हटाया है. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के चैनल को YouTube के सेवा शर्तों के उल्लंघन के आरोप में 7 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

YouTube ने अपने बयान में कहा है,

समीक्षा के बाद और हिंसा के लिए चल रही संभावनाओं के बारे में चिंताओं को देखते हुए, हमने डोनाल्ड जे ट्रंप चैनल पर अपलोड की गई नई पोस्ट को हमारी नीतियों का उल्लंघन करने की वजह से हटा दिया है. चैनल पर अब नए वीडियो या लाइव स्ट्रीम को कम से कम सात दिनों तक अपलोड करने से रोका है. हिंसा के खतरे को देखते हुए, उनके चैनल के कमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया गया है.
यूट्यूब ने अपनी हिंसा के लिए बनाई नीतियों के उल्लंघन का हवाला देते हुए पोस्ट हटाया है.

यूट्यूब पर ट्रंप के चैनल का नाम Donald J. Trump है जिसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.77 मिलियन है. फिलहाल यूट्यूब ने पहला स्ट्राइक बताकर चेतावनी दी है. लेकिन Youtube के मुताबिक गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर तीन स्ट्राइक लगता है और उसके बाद चैनल को ब्लॉक कर दिया जाता है.

ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पर्सनल अकाउंट स्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया है. ऐसा डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आगे हिंसा को बढ़ावा देने के अंदेशे के चलते किया गया है.

बता दें डोनाल्ड ट्रंप के सैकड़ों समर्थकों ने बुधवार को यूएस कैपिटल में जबरदस्ती प्रवेश लिया था. इस दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत भी हो गई थी.

फेसबुक ने बताई थी बैन की वजह

फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया अकाउंट अनिश्चितकाल के लिए बैन कर दिया है. फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग का कहना है कि ये बैन कम से कम दो हफ्ते का तो होगा ही जबतक पावर ट्रांजिशन नहीं हो जाता. जकरबर्ग ने लिखा, "हमें लगता है कि राष्ट्रपति को इस पीरियड में हमारी सर्विस इस्तेमाल करने देना बड़ा खतरा होगा. इसलिए हम उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगे ब्लॉक को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा रहे हैं और कम से कम अगले दो हफ्तों के लिए तो जरूर जब तक पावर ट्रांजिशन शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो जाएगा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×