ADVERTISEMENTREMOVE AD

Yavatmal-Washim Lok Sabha Election Result 2024 Updates: यवतमाल-वाशीम से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के संजय उत्तमराव देशमुख ने जीत दर्ज की

Yavatmal-Washim Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: यवतमाल-वाशीम लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Yavatmal-Washim Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: यवतमाल-वाशीम (Yavatmal-Washim) लोकसभा सीट से राजश्रीताई हेमंत पाटिल (महाल्ले) (शिवसेना ) (Rajshritai Hemant Patil (MAHALLE) (Shiv Sena)), संजय उत्तमराव देशमुख (शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे) (Sanjay Uttamrao Deshmukh (Shiv Sena Uddhav Balasaheb Thackeray)) उम्मीदवार थे, जहा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के संजय उत्तमराव देशमुख ने जीत दर्ज की .

यवतमाल-वाशीम (Yavatmal-Washim) लोकसभा सीट पर 26 April को Phase 2 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में शिवसेना (Shivsena) से भावना पुंदलिकराव गवली (Bhavana Pundlikrao Gawali) जीते थे. उन्होंने कांग्रेस (Congress) के ठाकरे माणिकराव गोविंदराव (Thakre Manikrao Govindrao) को हराया था. यवतमाल-वाशीम (Yavatmal-Washim) में साल 2014 में शिवसेना (Shivsena) के गवली भवाना पंडलीकराव (Gawali Bhavana Pundlikrao) ने कांग्रेस (Congress) के एडवोकेट शिवाजी शिवरामजी मोघे (Adv.Shivajirao Shivaramji Moghe) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यवतमाल-वाशीम लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

यवतमाल-वाशीम (Yavatmal-Washim) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला राजश्रीताई हेमंत पाटिल (महाल्ले) (शिवसेना) (Rajshritai Hemant Patil (MAHALLE) (Shiv Sena)), संजय उत्तमराव देशमुख (शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे) (Sanjay Uttamrao Deshmukh (Shiv Sena Uddhav Balasaheb Thackeray)) के बीच है.

यवतमाल-वाशीम (Yavatmal-Washim) लोकसभा सीट में वाशीम (एससी), करंजा, रालेगांव (एसटी), यवतमाल, डिग्रस, पुसेद विधानसभा सीटें आती हैं.

यवतमाल-वाशीम (Yavatmal-Washim) लोकसभा सीट महाराष्ट्र (Maharashtra) की लोकसभा सीटों में से एक है, जहा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के संजय उत्तमराव देशमुख ने जीत दर्ज की.

यवतमाल-वाशीम (Yavatmal-Washim) लोकसभा सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के उम्मीदवारसंजय उत्तमराव देशमुख को जीत हासिल हुई.

संजय उत्तमराव देशमुख (शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे): 594807

(वोटिंग प्रतिशत :- 48.53%)

राजश्रीताई हेमंत पाटिल (महाल्ले) (शिवसेना): 500334

(वोटिंग प्रतिशत :- 40.83%)

वोटों का अंतर : 94473

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×