ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले मोदी की ‘चाय’ पर कमेंट, फिर बैकफुट पर आई कांग्रेस

पीएम की विवादास्पद तस्वीर यूथ कांग्रेस की ऑनलाइन मैग्जीन युवा देश ने ट्वीट की थी.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी-कांग्रेस की जुबानी जंग अब दूसरे स्तर तक पहुंच गई है. दोनों पार्टियों के बीच सोशल मीडिया पर छिड़े डिजिटल वॉर के बीच इंडियन यूथ कांग्रेस की एक तस्वीर पर विवाद हो गया है. ये तस्वीर यूथ कांग्रेस की ऑनलाइन मैग्जीन 'युवा देश' ने ट्वीट की थी. हालांकि, विवाद बढ़ता देख इसे हैंडल से डिलीट भी कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद टिप्पणी की गई है. पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे के साथ बात करते दिखाए गए हैं और मीम के जरिए उनके चाय बेचने पर तंज किया गया है.

0

रूपाणी ने जताया कड़ा विरोध

युवा कांग्रेस के इस ट्वीट पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने इस ट्वीट को आधार बनाकर यूथ कांग्रेस को 'गरीब-विरोधी मानसिकता' वाला बताया है. रूपाणी ने राहुल गांधी को टैग करके पूछा कि क्या आप इसका समर्थन करते हैं?

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे 6 करोड़ गुजरातियों और पूरे देश का अपमान बताया है. संबित ने कांग्रेस को 'मौत का सौदागर' वाले जुमले की भी याद दिलाई.

बीजेपी ने ये भी कहा है कि एक चाय वाले का पीएम बनना कांग्रेस को कभी पसंद नहीं आया है. वो पीएम पर इसको लेकर कई बार कमेंट कर चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की सफाई

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, ''पार्टी इस तरह के मीम और ह्यूमर को स्वीकार नहीं करती है. पॉलिसी और ओपिनियन पर मतभेद अलग बात है, लेकिन कांग्रेस की संस्कृति है कि वो प्रधानमंत्री समेत सभी राजनीतिक विरोधियों का सम्मान करती है.''

(इनपुट ANI से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×