उरी हमले का असर एंटरटेनमेंट जगत पर भी हो रहा है. जहां एमएनएस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी कलाकारों को वापस जाने की धमकी दी है. वहीं राज्य सभा सांसद और जी मीडिया के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने जी के चैनलों पर आने वाले पाकिस्तानी टीवी शो बंद करने की बात कही है. सुभाष चंद्रा ने पाकिस्तानी कलाकारों को अपने देश वापस जाने की भी वकालत की है.
शरीफ के भाषण के बाद उठाया कदम
सुभाष चंदा ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का यूनाइटेड नेशन में दिया गया भाषण दुर्भाग्यपूर्ण है. शरीफ के इस भाषण के बाद जी पाकिस्तनी टीवी प्रोग्राम रोकने पर विचार कर रहा है.
इंडिया में पॉपुलर पाकिस्तानी शो
जी ने 2014 में जिंदगी चैनल शुरू किया था. इस चैनल पर हिंदी-ऊर्दू में शो दिखाए जाते हैं. चैनल पर दिखाए गए ‘जिंदगी गुलजार है’ और ‘हमसफर’ जैसे सीरियल ने लोगों के बीच खासी लोकप्रियता भी हासिल कर ली थी. इन दोनों में फवाद खान थे. वहीं ‘हमसफर’ शो में फवाद खान के साथ नजर आने वाली माहिरा खान अब शाहरुख खान के साथ रईस में नजर आएंगी. गौरतलब है कि एमएनएस ने फवाद खान की ‘ए दिल है मुश्किल’ और माहिरा खान की शाहरूख खान के साथ आने वाली फिल्म ‘रईस’ को रिलीज न होने देने की बात कही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)