ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्र है, डोनाल्ड ट्रंप का बेहद घटिया चेहरा समय पर सामने आ गया

2005 की एक वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग ट्रंप को ले डूबेगी. महिलाओं के प्रति ट्रंप की भयंकर गंदगी सामने आ गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female


2005 की एक वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग ट्रंप को ले डूबेगी. महिलाओं के प्रति ट्रंप की भयंकर गंदगी सामने आ गई है.

(अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप और हिलेरी क्‍ल‍िंटन के बीच तीसरी डिबेट के बाद स्‍थ‍िति काफी हद तक साफ हो गई है. कई स्‍कैंडल सामने आने के बाद ट्रंप की लोकप्रियता में काफी गिरावट देखी जा रही है. सर्वे के नतीजे हिलेरी के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं.

इस आलेख को क्‍व‍िंट हिंदी पाठकों के लिए फिर से पेश कर रहा है.)

डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद कहिए! दुनिया एक बहुत बड़ी आफत से बच गई है. चुनावों की भविष्यवाणी करना बड़ा जोखिम भरा काम है. भारत की तरह अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव कांटे की टक्कर वाला होता है. खासकर इस बार हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला तो बहुत जटिल है. लेकिन अब ये कहा जा सकता है कि ट्रंप हार जाएंगे. 2005 की एक वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग उनको ले डूबेगी जिसमें महिलाओं के प्रति ट्रंप की भयंकर गंदगी पूरी तरह सामने आ गई है.



2005 की एक वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग ट्रंप को ले डूबेगी. महिलाओं के प्रति ट्रंप की भयंकर गंदगी सामने आ गई है.
वीडियो टेप में बिली बुश के साथ डोनाल्ड ट्रंप. (फोटो: Youtube)

हालांकि ट्रंप के बारे में सब कुछ पहले से पता है. वो नफरत की राजनीति कर रहे हैं, पब्लिक सर्विस से कोई लेनादेना नहीं है, टैक्स चोर हैं, रद्दी बिजनेसमैन हैं और कमजोर चरित्र के हैं.

लेकिन इस टेप में वो बताते हैं कि वो बेहद घटिया दर्जे के यौन पिपासु हैं और किसी भी शादीशुदा महिला से बदतमीजी, हमला और छेड़छाड़ करने के आदी हैं. यौन शोषण के कई केस मुकदमे वो पहले भी झेल चुके हैं.

ट्रंप का गेम खत्म

गनीमत है कि ट्रंप ने इस टेप की सच्चाई तुरंत मान ली है और माफी भी मांग ली है. लेकिन महिलाएं उन्हें माफ नहीं करेंगी. सर्वे बताता है कि 70% महिला वोटर हिलेरी की तरफ हैं. ये तादाद और बढ़े इसके लिए डेमोक्रेटिक पार्टी अब और जोर लगाएगी. इस टेप की बातें हर अमेरिकी वोटर तक पहुंचेगी और उसके साथ लोगों को उनसे चिढ़ बढ़ेगी. जो वोटर अभी तक तय नहीं कर पा रहे थे कि किसे वोट दें, उनकी दुविधा अब खत्म हो जाएगी. कम से कम अमेरिकी वोटरों से ऐसी उम्मीद करनी चाहिए.

कांटे की थी टक्कर



2005 की एक वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग ट्रंप को ले डूबेगी. महिलाओं के प्रति ट्रंप की भयंकर गंदगी सामने आ गई है.

माना जा रहा था कि पिछले दिनों दोनों उम्मीदवारों के बीच रुझान का फासला कम होता जा रहा था और शायद 2-3% के अंतर से फैसला हो जाता. सर्वे में रुझान अगर कड़ा मुकाबला बताता है तो इसका मतलब हुआ कि कोई भी बाजी मार सकता था. लेकिन अब कहा जा सकता है कि ट्रंप मुकम्मल तौर पर हारेंगे. यहां मैं भविष्यवाणी नहीं कर रहा हूं. मैं चाहता हूं कि अब तो ऐसा ही होना चाहिए.



2005 की एक वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग ट्रंप को ले डूबेगी. महिलाओं के प्रति ट्रंप की भयंकर गंदगी सामने आ गई है.
डोनाल्ड ट्रंप की शादी में हिलेरी और बिल क्लिंटन. (फोटो: Twitter)

अमेरिका को एक इवॉल्व देश माना जाता है

आधुनिक, लोकतांत्रिक, कानून का राज, उदारता जैसे गुणों से भरा देश, लेकिन ऐसे मुल्क में ऐसा चुनाव नहीं देखा गया जिसमें दोनों उम्मीदवार बेहद अलोकप्रिय हों, जहां बहस गटर में चली गई हो, और मीडिया एक तमाशे में बेबस प्लेयर हो गया हो, जहां GOP कही जाने वाली रिपब्लिकन पार्टी एक बेहद घटिया आदमी की नामजदगी रोक न पाए.

अगर ट्रंप जीते तो दुनिया कैसे हड़कंप में फंसेगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. हम उस संभावना से डरे हुए थे. 4 नवंबर अब दूर नहीं है. इस टेप ने घबराहट कम कर दी है. जो प्रेसिडेंशियल डिबेट बची हुई है, उनमें ट्रंप और कितनी गंदगी करेंगे ये देखने लायक होगा. शायद अपना बचाव कम, हिलेरी का चरित्रहनन ज्यादा करेंगे.

फिर भी वो अब जीत नहीं पाएंगे. महिला, ब्लैक, प्रवासी और हिस्पैनिक वोट का बड़ा हिस्सा पहले ही उनके खिलाफ था, अब व्हाइट पुरुष और महिला वोटरों में भी थोड़े वोट टूट सकते हैं. दुख की बात ये है कि ट्रंप महान लोकतंत्र अमेरिका की राजनीतिक बहस से नहीं, एक गलीज टेप लीक से हारेंगे.

उनको तर्कों के सहारे हराने का मतलब पूरी दुनिया के लिए बेहतर होता. लेकिन तर्कों से न सही अपने घटिया सोच जिसका ताजा उदाहरण हमारे सामने आया है से भी अगर ट्रंप हारते हैं तो अमेरिका का बहुत भला होगा. उसकी साख इस संभावित त्रासदी से बच जाएगी.

अगर ट्रंप का काम लगा तो क्रेडिट हमपेशा टीवी एंकर बिली बुश (उसी बुश परिवार के हैं) को भी जाएगा जिसकी वजह से इतना बड़ा एप्रेंटिस नेता डूबेगा!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×