ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो किमी सड़क बनाकर रणनीतिक बढ़त बनाने की कोशिश में जुटा है चीन

आईटीबीपी यूनिट की तरफ से यह खुफिया जानकारी मिली थी कि चीन डोका ला में सड़क बनाने की कोशिश कर रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन की सेना ने पूर्वी सिक्किम के पास भारत-चीन-भूटान की सीमा से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी तक एक सड़क बनाई है. इसका मकसद भारत से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है. इस वजह से इस सीमा पर भारत को सैनिकों की संख्या बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

सिक्किम में खुफिया और सैन्य सूत्रों ने बताया कि सिक्किम-भूटान बॉर्डर पर तैनात भारतीय सेना की टुकड़ी ने डोका ला में भूटान की सीमा में चीन के अतिक्रमण का विरोध किया, जहां चीन सड़क बना रहा था. अगर यह सड़क पूरी हो जाती है, तो इससे चीन को बढ़त हासिल होगी, क्योंकि वह इलाका भारतीय क्षेत्र से ऊंचाई पर पड़ता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताकत का प्रदर्शन

अगर चीन इस सड़क को पूरा कर लेता, तो वह सिलीगुड़ी कॉरिडोर से सिर्फ 150 किलोमीटर की दूरी तक आ जाता, जिसका भारत के लिए सामरिक महत्व है. भारत-चीन-भूटान सीमा पर भारत ने 3,500 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है. लेकिन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) जैसी बॉर्डर पर तैनात की जाने वाली दूसरी एजेंसियां चीन के अतिक्रमण के बारे में सेना से सूचना नहीं मिलने की वजह से हैरान हैं. चीन के अतिक्रमण की जानकारी आईटीबीपी ने दी थी.

आईटीबीपी यूनिट की तरफ से यह खुफिया जानकारी मिली थी कि चीन डोका ला में सड़क बनाने की कोशिश कर रहा है
अगर पीएलए डोका ला में सड़क बिछाने में सफल रहा, तो यह भारत के सिलीगुड़ी गलियारे से लगभग 150 किलोमीटर दूर होगा
(फोटो: चंदन नंदी/द क्‍व‍िंंट)

सूत्रों ने बताया कि आईटीबीपी को चीन की सड़क योजना के बारे में खबर मिली. पड़ोसी देश 12-13 जून के करीब डोका ला क्षेत्र में अधूरी सड़क पर दोबारा काम करने जा रहा था. उस समय तक चीन ने नाथू ला से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर रोक नहीं लगाई थी.

नाथू ला के करीब तैनात एक खुफिया अधिकारी ने बताया, ‘आईटीबीपी की यूनिट ने चीन की योजना की जानकारी अपने हेडक्वॉर्टर को दी, जिसने यह सूचना गृह मंत्रालय तक पहुंचाई होगी.’

उत्तरी सिक्किम की लाचेन वैली में दोरजी ला आउटपोस्ट की निगरानी आईटीबीपी करती है. यह चौकी 18,700 वर्ग फुट की ऊंचाई पर है. उसकी यूनिट नाथू ला और शेरथांग में भी है, जो डोका ला के विवादित क्षेत्र से 15-20 किलोमीटर के दायरे में है.

आईटीबीपी यूनिट की तरफ से यह खुफिया जानकारी मिली थी कि चीन डोका ला में सड़क बनाने की कोशिश कर रहा है
आईटीबीपी यूनिट की तरफ से यह खुफिया जानकारी मिली थी कि पीएलए डोका ला में सड़क बनाने की कोशिश कर रहा है
(फोटो: चंदन नंदी/द क्‍व‍िंंट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले भी हुआ है अतिक्रमण

डोका ला में पहले भी भारत और चीन के बीच विवाद हो चुका है. सिक्किम पुलिस के एक पूर्व अधिकारी ने बताया, ‘उत्तरी सिक्किम के एक इलाके में चीन की सेना कई बार भारतीय सीमा में घुस चुकी है.’

कुछ साल पहले रिटायर हुए इस पुलिस अधिकारी ने बताया कि चीन सड़क और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में हम लोगों से बहुत आगे है. खासतौर पर तिब्बत के चुंबी वैली इलाके में. उन्होंने बताया, ‘अब वह भूटान की तरफ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. इससे उसकी पहुंच पूर्वी सिक्किम के करीब हो जाएगी.’

आईटीबीपी यूनिट की तरफ से यह खुफिया जानकारी मिली थी कि चीन डोका ला में सड़क बनाने की कोशिश कर रहा है
चीन ने पुष्टि की कि उसने नाथू ला पास के जरिए कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों के प्रवेश को बंद कर दिया है
(फोटो: चंदन नंदी/द क्‍व‍िंंट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिलिट्री सूत्रों ने बताया कि महीना भर पहले चीन के साथ टकराव शुरू होने के बाद भारतीय सेना ने नाथू ला से कप्पुप के 20 किलोमीटर के जोन में सड़क और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है. सेना के सूत्रों ने बताया कि इनफैंट्री और आर्टिलरी यूनिट्स को मजबूत किया गया है. डोका ला विवाद शुरू होने के बाद जवाबी हमले की तैयारी भी की गई है.

आईटीबीपी यूनिट की तरफ से यह खुफिया जानकारी मिली थी कि चीन डोका ला में सड़क बनाने की कोशिश कर रहा है
बाबा मंदिर के रास्ते पर भारतीय सेना ने नाथ ला से कुप्पप तक 20 किमी की सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास किया है
(फोटो: चंदन नंदी/द क्‍व‍िंंट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने बताया कि डोका ला और आसपास के इलाकों में पहले के मुकाबले तीन गुना अधिक सैनिक तैनात किए गए हैं. अपुष्ट सूत्रों से पता चला है कि डोका ला में भारतीय सेना की जिस टुकड़ी ने चीन की सेना को सड़क बनाने से रोका था, वह भूटान के रास्ते वहां पहुंची थी. हालांकि, चीन को यहां रणनीतिक बढ़त हासिल है, क्योंकि उसकी सेना भारत की तुलना में ऊंचाई पर तैनात है.

आईटीबीपी यूनिट की तरफ से यह खुफिया जानकारी मिली थी कि चीन डोका ला में सड़क बनाने की कोशिश कर रहा है
गंगटोक से डोका ला तक जाने के लिए दो रास्ते हैं, जिनमें से भारतीय सेना को पूर्वी रास्ते पर तैनाती की गई है 
(फोटो: चंदन नंदी/द क्‍व‍िंंट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों ने बताया कि पिछले दो साल से चीन डोका ला के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहा है, जो 20-30 साल पहले याक के चरने की जगह थी और तब उसमें दोनों देशों की दिलचस्पी नहीं थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×