ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्‍या ‘नाराज’ मायावती के इस्‍तीफे से राजनीतिक समीकरण बदलेंगे?

मायावती को ये बात बहुत देर से समझ आई कि वो दलितों की बात ही नहीं रख पा रही हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मायावती को बहुत देर से याद आया कि वो दलितों की बात ही नहीं रख पा रही हैं. ये बात मायावती को लोकसभा चुनाव परिणाम के तुरंत बाद अच्छे से ध्यान में आना चाहिए था, क्योंकि उत्तर प्रदेश ने हाथी निशान पर एक भी व्यक्ति को संसद में पहुंचने लायक नहीं माना.

चलिए उस समय ध्यान में नहीं आया. यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे के तुरंत बाद ये बात पक्के तौर पर ध्यान में आ जाना चाहिए था. लेकिन, उस समय भी मायावती को ये समझ नहीं आया कि वो दलितों की बात नहीं कह पा रही हैं.

अब जाकर मायावती को समझ में आया, जब वो लोकसभा चुनाव में साफ हो गईं और विधानसभा में भी बहुजन समाज पार्टी के सिर्फ 19 विधायक चुनकर पहुंचे.

पार्टी का ऐसा बुरा हाल कभी न रहा

1984 में बीएसपी के अस्तित्व में आने के बाद से पार्टी का इतना बुरा हाल कभी नहीं रहा. 1989 में भी बीएसपी के 2 सांसद चुनकर लोकसभा में पहुंचे थे और 13 विधायक उत्तर प्रदेश विधानसभा में थे. वो उठान पर जाती बीएसपी थी. अब 2014 में बीएसपी का एक भी सांसद लोकसभा में नहीं है और 2017 में सिर्फ 19 विधायक प्रदेश में बीएसपी के हैं. बीएसपी के इस हाल पर ‘पुनर्मूषको भव’ एकदम सटीक बैठता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पुनर्मूषको भव’ होने के बाद भी मायावती को कतई याद नहीं आया कि मायावती दलितों की बात कह नहीं पा रही हैं या फिर दलित सुन नहीं पा रहा है कि वो उनकी बात कह रही हैं. मायावती को ये भ्रम बने रहने की 2 वजहें थीं. पहली बड़ी वजह कि सबके बाद वो देश की सबसे बड़ी दलित नेता थीं. दूसरी वजह ये कि उत्तर प्रदेश में भले मायावती की पार्टी के सिर्फ 19 विधायक चुने गए. मायावती की बहुजन समाज पार्टी को 2017 विधानसभा चुनावों में मत प्रतिशत के लिहाज से खास नुकसान नहीं हुआ. बीएसपी को 22.2 प्रतिशत मत मिले.

लेकिन, मायावती को डर तब लगना शुरू हुआ, जब नरेंद्र मोदी और अमित शाह वाली बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए रामनाथ कोविंद को रायसीना पहाड़ी पर पहुंचाने का फैसला किया. मायावती के लिए ये उबले आलू के गले में अंटक जाने जैसी स्थिति थी. न उगलते बन रहा था, न निगलते बन रहा था.

मायावती ने प्रतिक्रिया थी, ''कोविंद जी से बेहतर दलित उम्मीदवार विपक्ष उतारेगा, तो हम उसको समर्थन देंगे.''

मायावती को ये बात बहुत देर से समझ आई कि वो दलितों की बात ही नहीं रख पा रही हैं.
बीजेपी चीफ अमित शाह के साथ राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद
(फोटो: PTI)
0

विपक्ष ने मीरा कुमार को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाकर मायावती को ‘दलितधर्म संकट’ से उबार लिया. लेकिन, अन्दर ही अन्दर मायावती को डर लगने लगा था. रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के कानपुर से होने और सक्रिय राजनीति में होते भी मायावती को उतना नहीं डरा रहे थे, जितना वो रायसीना पहाड़ी पर बैठने के बाद डराते दिख रहे थे.

देश की सबसे बड़ी दलित नेता की पदवी छिनने का डर मायावती को बुरी तरह से परेशान कर रहा था.

इस डर का अंदाजा राष्ट्रपति चुनाव के दिन भी मिला. 17 जुलाई को मायावती ने कहा, ''चुनाव कोई भी जीते, राष्ट्रपति एक दलित ही होगा.'' ये देन किसकी है? ये देन परम पूज्‍य बाबासाहब अम्बेडकर की है, मान्यवर कांशीराम जी की है. ये देन बहुजन समाज पार्टी की है.

मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव वाले दिन कहा कि ये सब बहुजन आन्दोलन, पार्टी की जीत है. लेकिन, देश की सबसे बड़ी दलित नेता को देश के सबसे ऊंचे पद पर एक दलित के, वो भी भारतीय जनता पार्टी की राजनीति करते शीर्ष तक पहुंचे, रायसीना पहाड़ी पर विराजने से अपना कद छोटा होने का डर बढ़ने लगा था.

ये डर इतना बढ़ा कि दलित के राष्ट्रपति बनने का सारा श्रेय बहुजन आन्दोलन को देने वाली मायावती को राज्यसभा में अहसास हुआ कि दलित की बात सुनी नहीं जा रही है. अगर अपने समाज की बात ही नहीं रख पा रही हैं, तो उन्हें राज्यसभा में रहने का कोई हक नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सत्तापक्ष पर आवाज दबाने का आरोप

18 जुलाई, 2017 बीएसपी प्रमुख मायावती राज्यसभा से इस्तीफा देने के तुरन्त बाद पत्रकारों से कहा, ''सहारनपुर जिले के शब्बीरपुर गांव में दलित उत्पीड़न हुआ है. आप लोगों को मालूम है कि मैं दलित समाज से ताल्लुक रखती हूं. मैं अपने समाज की बात उधर नहीं रख सकती हूं. सत्ता पक्ष मुझे बोलने का मौका नहीं दे रहा है. मैं समझती हूं कि ये ठीक नहीं हुआ है. मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है, तो मैंने आज राज्यसभा से इस्तीफा देने का फैसला किया है. ये बात मैंने हाउस में भी कही है और अभी माननीय सभापति जी इस्तीफा देकर आ रही हूं.''

दलितों की बात राज्यसभा में न कह पाने की टीस के साथ मायावती ने उस राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है, जिस पर अप्रैल 2018 के बाद उनका रह पाना वैसे भी सम्भव नहीं दिखता है, क्योंकि अब उन्हें राज्यसभा में पहुंचाने के लिए जरूरी विधायक ही उनके पास नहीं हैं.

मायावती को ये बात बहुत देर से समझ आई कि वो दलितों की बात ही नहीं रख पा रही हैं.
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि फिलहाल अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात है
(फोटो: PTI)

लालू का साथ मिला, पर अब आगे क्‍या?

हालांकि, मायावती को ये बात बहुत देर से समझ आई कि वो दलितों की बात ही नहीं रख पा रही हैं.

लेकिन अच्छी बात ये है कि विपक्ष को इससे एक जुड़ाव बिन्दु मिल गया है. नरेंद्र मोदी-अमित शाह की जोड़ी की बढ़ती शक्ति से परेशान विपक्ष एकजुट हो सकता है. यही वजह है कि राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से लालू प्रसाद यादव उन्हें बिहार से राज्यसभा में भेजने की बात कह रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरेंद्र मोदी के एकछत्र राज के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एक नई गोलबंदी की बुनियाद मायावती बनती दिख रही हैं. हां, विपक्ष का ये बड़ा संकट जरूर हो सकता है कि जरा-सा संजीवनी मिलते ही मायावती किस तरह व्यवहार करेंगी, क्योंकि कांशीराम की विरासत को आगे बढ़ाने वाली मायावती का भी इतिहास किसी के साथ मिलकर 4 कदम चलने का नहीं रहा है.

लेकिन, अभी के हालात में मायावती के पास लालू प्रसाद के महागठबंधन फॉर्मूले को स्वीकारने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. लेकिन, राजनीतिक मजबूरी में बन रहे इस विपक्षी गठजोड़ की सफलता इसी पर निर्भर करेगी कि पार्टियों और नेताओं के मिलन से आगे ये जनता से मिलने का कोई कार्यक्रम ये बनाएंगे या सिर्फ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दलित के घर जाने के कार्यक्रम में मीन-मेख निकालकर ही अपना काम चलाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हर्षवर्धन त्रिपाठी वरिष्‍ठ पत्रकार और जाने-माने हिंदी ब्लॉगर हैं. इस आर्टिकल में छपे विचार उनके अपने हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है)

[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×