ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों मेंः विजेंदर के पंच के आगे ढेर हो गई होप की ‘होप’

रिंग के किंग बने विजेंदर सिंह, नामचीन हस्तियों ने दी जीत की बधाई.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडिया के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने शनिवार को पूर्व डब्ल्यूबीसी यूरोपीय चैंपियन केरी होप को हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट का खिताब अपने नाम कर लिया. 30 साल के विजेंद्र सिंह ने यूरोपीय चैंपियन केरी होप को दस राउंड में परास्त किया और लगातार सातवीं जीत दर्ज की.

विजेंदर सिंह ने अपनी जीत महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को समर्पित की है. देखिए जानदार मुकाबले की कुछ शानदार तस्वीरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिंग के किंग  बने विजेंदर सिंह, नामचीन हस्तियों ने दी जीत की बधाई.
विजेंदर के पंच के आगे लाचार दिखे होप (फोटोः PTI)
0
रिंग के किंग  बने विजेंदर सिंह, नामचीन हस्तियों ने दी जीत की बधाई.
होप डिफेंड करते रहे और विजेंदर के मुक्के बरसते रहे (फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिंग के किंग  बने विजेंदर सिंह, नामचीन हस्तियों ने दी जीत की बधाई.
जीत को किया महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को समर्पित (फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिंग के किंग  बने विजेंदर सिंह, नामचीन हस्तियों ने दी जीत की बधाई.
जीत के बाद विजेंदर ने कहा- देश की प्रतिष्ठा का सवाल था (फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिंग के किंग  बने विजेंदर सिंह, नामचीन हस्तियों ने दी जीत की बधाई.
अपने नाम किया डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन का खिताब (फोटोः PTI) 

पीएम मोदी ने दी विजेंदर को जीत की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजेंदर सिंह की जीत पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, “कड़ी टक्कर के बाद उस जीत की बधाई, जिसके तुम हकदार हो.”

इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सिंह ने भी ट्वीट कर विजेंदर को बधाई दी. विजेंदर ने लिखा है, “हमारे रिंग के किंग द्वारा मुक्कों की बरसात हो रही है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×