ADVERTISEMENTREMOVE AD

तारे जमीं पर: जब सीरिया के बच्चों ने ख्वाबों - खयालों में भरे रंग

बम के धमाकों के बीच इन बच्चों की आवाज शायद ही दुनिया तक पहुंच पाती, अगर ये तस्वीरें न होतीं.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीरिया में आम लोगों का जीवन बदरंग हो चुका है. 6 सालों से लगातार जंग से जूझते लोग तबाह हो चुके हैं. इसके बावजूद जिंदगी अभी भी वहां के बच्‍चों की आंखों में उम्‍मीद बनकर चमक रही है.

इन बच्चों के दिल का हाल जानने के लिए UNICEF ने उनके हाथों में कागज और रंग दे दिए, फिर उन्‍हें अपने ख्वाबों-खयालों को रंग देने को कहा.

ये रही इनकी तस्‍वीरें, जहां दिन-रात जिंदगी दम तोड़ रही है. तबाह मकानों के बीच कहीं-कहीं अब भी मुस्‍कुरा रही है जिंदगी.

मैं एक घर चाहता हूं जिसमें दो खिड़कियां और एक दरवाजा हो: अब्दुलमाजीद, 13

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं अपने टेडी बियर को मिस करती हूं, जो मेरे कजन ने जन्मदिन पर मुझे दिया था. वह मेरे घर पर ही छूट गया: गजल, 10 साल

0

मैंने कई सारे फल बनाए हैं, जैसे केले, संतरे और मैंडरिन. मुझे ये फल खाए काफी दिन बीत गए हैं. शादी, 11 साल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं एक बड़े घर में रहना चाहती हूं, जिसमें मेरे परिवारवालों और दोस्तों के लिए जगह हो: फातिमा, 5 साल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो एक बड़ी और साफ जगह है, जहां हरी घास, पेड़ और फूल हैं: अमार (6 साल ) का सपना

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुझे स्पोर्ट्स पसंद है, खासकर स्विमिंग. मेरी ख्वाहिश है कि मैं स्विमिंग सीखूं और एक तेज स्विमर बनूं: खालिद, 13 साल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरिया दर्द में है, क्योंकि लोग एक-दूसरे की जान के दुश्मन हैं: हनीन, 11 साल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं उन छोटे बच्चों के बारे में सोचती रहती हूं, जिनके किंडरगार्टन पर बम आ कर गिरा: अमाल, 12

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जंग को इतने करीब से देखते हुए खौफ से इनका पाला तो रोज पड़ता ही रहता है. किसी ने इसमें दोस्तों को खोया है, तो किसी ने परिवारवालों को. उनकी इन ड्रॉइंग में वो दर्द साफ झलकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जंग में इनके स्कूल और घर भी तबाह हो गए, तभी तो नन्ही उंगलियों ने उम्मीदों को कसकर पकड़ा हुआ है.

बम के धमाकों के बीच इन बच्चों की आवाज शायद ही दुनिया तक पहुंच पाती, अगर ये तस्वीरें न होतीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×