(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADITYA-L1: चांद के बाद सूर्य की बारी, PSLV रॉकेट से ISRO मिशन का सफल लॉन्च। Photos
ADITYA-L1 Launch Photos: ISRO के इस सोलर मिशन की अनुमानित लागत 378 करोड़ रुपए है.
i
अ
अ
छोटा
अ
मध्यम
अ
बड़ा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) ने चंद्रयान-3 की बड़ी सफलता के बाद अब सूरज के अध्ययन के लिए पहला मिशन लॉन्च कर दिया है. स्पेस में ऑब्जर्वेट्री- आदित्य L1 को शनिवार, 2 सितंबर को लॉन्च किया. यह मिशन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर PSLV-C57 रॉकेट से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से लॉन्च किया गया. आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान को पृथ्वी और सूर्य के बीच की एक फीसदी दूरी तय करके L-1 पॉइंट पर पहुंचा देगा. करीब 15 लाख किमी की दूरी आदित्य L1 कुल 4 महीने में पूरा करेगा. आइए तस्वीरों के माध्यम से देखते हैं आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग का नजारा.
×
×