(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Agniveer First Batch: 4 महीने ट्रेनिंग के बाद अग्निवीरों का पहला बैच तैयार|Photo
ओडिशा में भारतीय नौसेना के आईएनएस-चिल्का पर मंगलवार 27 मार्च को 2,585 अग्निवीरों के पहले बैच (Agniveer First Batch) के पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. चार महीने की ट्रेनिंग के पूरा होने के बाद यह अग्निवीर अब अपनी सेवा देने के लिए पुरी तरह से तैयार हैं.
परेड एडमिरल आर हरि कुमार, नौसेना प्रमुख, वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान, राज्यसभा सांसद और महान एथलीट पीटी उषा, भारत की पूर्व क्रिकेट कप्तान मिताली राज और कुछ पूर्व नौसैनिकों की उपस्थिति में की गई.
अधिकारियों ने कहा- पासिंग आउट परेड न केवल 16 सप्ताह के शुरूआती कठोर नौसैनिक प्रशिक्षण की सफल परिणति का प्रतीक है, बल्कि भारतीय नौसेना में एक नई यात्रा की शुरूआत भी है, जहां पुरुष और महिलाएं बल को युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय, एकजुट और भविष्य के अनुकूल बनाने के लिए मिलकर काम करते हैं.