ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम के तेजपुर में ‘गमोसा’ के जरिए हो रहा CAA का विरोध, 12 तस्वीरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

असम नागरिकता कानून के साथ-साथ एनआरसी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का केंद्र भी रहा है. CAA के खिलाफ असम में विरोध प्रदर्शन को महीने से ऊपर हो चुका है. असम में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसे शहर तेजपुर शांतिपूर्ण तरीके से इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. तेजपुर में लोग 'गमोसा' के जरिए अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.

असम का परंपरागत सफेद और लाल गमोसा (या गमछा) सिल्क या कॉटन से बनाया जाता है. नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों में कई लोगों को इसे पहने देखा गया. किसी ने इसे सिर पर लपेटा था, तो किसी ने कंधे पर रखा था.

तेजपुर में लोगों ने गमोसा को बतौर बैनर लटका रखा है. लोगों ने इसपर विरोध में मैसेज लिखा है और उसे अपनी दुकानों में लटकाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देशभर में CAA और NRC के खिलाफ पिछले एक महीने से प्रदर्शन हो रहा है. कई राज्यों में प्रदर्शनों को देखते हुए कई बार इंटरनेट भी बंद किया गया है. उत्तर प्रदेश में प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. असम में हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×