भारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या बढ़कर 2500 पार कर गई है. इस वायरस से अब तक 62 लोग जान गंवा चुके हैं. संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक देश लॉकडाउन में है.
दुनियाभर की बात करें तो मौत का आंकड़ा 53,000 पार कर गया है. सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं, जहां 13,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, वायरस के केस सबसे ज्यादा अमेरिका में हैं. अमेरिका में COVID-19 के केस ढाई लाख पहुंचने वाले हैं. दुनियाभर में केस 10,00,000 पार कर गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)