ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की हवा सामान्य स्तर से 20 गुना अधिक जहरीली, स्मॉग ने रोकी रफ्तार- Photos

Delhi pollution: दिल्ली सरकार ने 13 से 20 नवंबर तक गाड़ियों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम लागू किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश की राजधानी दिल्ली, हवा की बिगड़ती स्थिति में रोजाना अपने ही बनाये रिकॅार्ड को ब्रेक कर रही है. सोमवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 470 दर्ज किया गया. WHO के अनुसार 0 से 50 के बीच का AQI सुरक्षित माना जाता है. इसका मतलब यह हुआ कि इस समय दिल्ली की हवा WHO की तय सीमा से 20 गुना ज्यादा प्रदूषित है.

दिल्ली में एयर क्वालिटी क्रिटिकल लेवल पर पहुंचने के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 13 से 20 नवंबर तक गाड़ियों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने का ऐलान किया है. सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में प्रदूषण को काबू करने के लिए मीटिंग हुई थी.

दीपावली पर हवा कि स्थिती और बिगड़ सकती है, इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए दिवाली के अगले दिन से एक हफ्ते के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने का फैसला किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×