ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Metro: 20 साल की हुई दिल्ली मेट्रो, 6 स्टेशन से हुई थी शुरुआत-तस्वीरें

तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 24 दिसंबर, 2002 को हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को रवाना किया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मेट्रो का सफर जितना आसान दिखता है उतना था नहीं. रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी ई श्रीधरन यानी देश के पहले मेट्रो कोलकाता मेट्रो का तजुर्बा रखने वाले शख्स ने डीएमआरसी के एमडी का पद संभाला. श्रीधरन को दस साल का वक्त दिया गया. दिल्ली में मेट्रो प्रोजेक्ट को पूरा करने का .लेकिन श्रीधरन ने महज सात साल में अपने काम को अंजाम दिया. साल 2002 में दिल्ली में मेट्रो आ चुकी थी. मेट्रो ने दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को एकदम से बदलकर रख दिया और देखते ही देखते मेट्रो दिल्ली एनसीआर में पूरी तरह से बिछ गई. 2005 में फ्रांस सरकार ने उन्हें फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान नाइट ऑफ द लीजन ऑनर से सम्मानित किया.

डीएमआरसी द्वारा जीते गए पुरस्कार

पर्यावरण पुरस्कार:

1. गोल्डन पिकॉक एनवायरनमेंट मैनेजमेंट अवॉर्ड 2005

2. संयुक्त राज्य अमेरिका–एशिया द्वारा पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार

3. राष्ट्रीय संरक्षण पुरस्कार– क्षेत्रीय रेलवे श्रेणी में दूसरा पुरस्कार,2008.

4. शहरी परिवहन संस्थान(आईयूटी)पुरस्कार,2011 में सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ विकास तंत्र पुरस्कार.

इंजिनियरिंग के लिए पुरस्कार

1. गोल्डन सेफ्टी अवॉर्ड के सम्मान में टैलेंट अवॉर्ड 2017

2. दैनिक भास्कर इंडिया प्राइड अवॉर्ड,2010. भारत की छवि को बेहतर बनाने के लिए

3. यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने वर्ष 2017 के लिए डीएमआरसी को ग्रीनबिल्ड लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया.

4. डीएमआरसी को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा 100 प्लेटिनम रेटेड मेट्रो स्टेशन के लिए ग्रीन बिल्डिंग लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया.

डीएमआरसी के एमडी, डॉ मांगू सिंह से लिए पुरस्कार

1. महानगरों की हरियाली में उनकी अग्रणी भूमिका के लिए वर्ष 2019 के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा ग्रीन मेट्रो लीडरशिप अवार्ड

2. मौलाना जमील इल्यासी उत्कृष्टता पुरस्कार 2013

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां से कहां तक चलती है मैट्रो

रेड लाइन: ये लाइन रिठाला से शहीद स्थल के बीच चलती है और इसके 29 स्टेशन हैं.

येलो लाइन: ये लाइन समयपुर बादली से हुड्डा सिटी सेंटर के बीच चलती है और ये 37 स्टेशनों पर रुकती है.

ग्रीन लाइन: ग्रीन लाइन कीर्ति नगर से बहादुरगढ़ तक चलती है और इसके 23 स्टेशन हैं.

वायलेट लाइन: ये लाइन कश्मीरी गेट से राजा महर सिंह तक चलती है और 34 स्टेशनों पर रुकती है.

पिंक लाइन: पिंक लाइन में कुल 38 स्टेशन हैं,जो मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच चलती है.

ग्रे लाइन : ग्रे लाइन में कुल 4 स्टेशन है,जो द्वारका से ढांसा बस स्टैंड तक चलती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×