ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी: 9 नवंबर 2016 के अखबारों की सुर्खियां याद हैं आपको?

देश के सभी अखबारों में ‘नोटबंदी’ बनी सबसे बड़ी खबर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल 2016. 8 नवबंर 2016 को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया कि अब 500 और 1000 रुपए के नोट कानूनन मान्य नहीं होंगे यानी रात 12 बजे के बाद चलन से बाहर हो जाएंगे. इसके बाद 8 नवंबर 2016 की आधी रात से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए गये. पीएम मोदी ने नोटबंदी को भ्रष्टाचार और काला धन खत्म करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया. आपको याद दिलाते हैं, नोटबंदी के अगले दिन यानी 9 नवंबर को देश के तमाम अखबारों ने इस खबर को किस तरह का कवरेज दिया.

नोटबंदी के ऐलान के बाद 9 और 10 नवंबर को देश भर के एटीएम बंद थे. इसके साथ ही एटीएम से पैसे निकालने की सीमा एक दिन में सिर्फ 2000 रुपये तय कर दी गई थी. हालांकि बाद में रुपये निकालने की सीमा बढ़ाकर 4000 रुपए कर दी गई थी. नोटबंदी के बाद एटीएम और बैंकों के बाहर लंबी कतारें लग गईं थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

द इकोनॉमिक टाइम्स

नोटबंदी ने काफी कुछ बदल दिया. जहां डिजिटल करंसी को बढ़ावा मिला वहीं ट्रांसपोर्ट, हेल्थकेयर से लेकर खाने-पीने तक के कारोबार पर बड़े बदलाव का असर देखा गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×