ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA WC Final: पेले-माराडोना के बाद Messi?फाइनल में बन सकते हैं 5 रिकॉर्ड- Photo

France vs Argentina Final: केवल 23 साल की उम्र में लगातार दूसरा वर्ल्डकप जीतने से एक कदम दूर हैं Kylian Mbappe

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कतर में चल रहा FIFA World Cup 2022 अपने अंजाम पर पहुंच गया है. रविवार, 18 दिसंबर को होने जा रहे फाइनल मुकाबले में फ्रांस का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा. कई मामलों में यह फाइनल मुकाबला खास है. यह फाइनल मुकाबला महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी के लिए सिर्फ उनका आखिरी विश्व कप खेल नहीं होगा, बल्कि यह अर्जेंटीना की जर्सी में विश्व कप जीतने का उनका आखिरी मौका भी है. वहीं गोल्डन बूट की रेस में मेसी को टक्कर देते फ्रांसीसी स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे के पास अपनी टीम को लगातार दूसरा वर्ल्डकप खिताब दिलाने का मौका भी होगा.

इस फोटो स्टोरी में हम आपको उन पांच वजहों और संभावित रिकॉर्डों से रूबरू कराते हैं जो FIFA World Cup 2022 के इस खिताबी Final मुकाबले को खास बनाते हैं.

1. Lionel Messi के पास वर्ल्डकप पाने का आखिरी मौका

क्या लियोनेल मेसी अब तक के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ी हैं? रोनाल्डो और मेसी के फैंस के बीच यह बहस तो चलती रहेगी क्योंकि इसका कोई निश्चित जवाब कभी नहीं हो सकता. खेल के कई पुराने दीवाने पेले और डिएगो माराडोना का नाम लेंगे, इसलिए भी क्योंकि उन्होंने क्लब फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ अपने नेशनल टीम के लिए वर्ल्डकप जीता है. रोनाल्डो इस लीग में जाने से चूक गए हैं लेकिन मेसी के वर्ल्डकप जीतने का यह आखिरी मौका है.

मेसी अपने दूसरे विश्व कप फाइनल में खेलने जा रहे हैं. 2014 में अर्जेंटीना की टीम को हराकर जर्मनी ने ख़िताब जीता था. उस मैच में मेसी सिर्फ एक बार गोल करने के करीब आए थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

2. Kylian Mbappe बनाएंगे पेले जैसा रिकॉर्ड?

एम्बाप्पे ने भले ही क्लब फुटबॉल में सबसे बड़ा खिताब, चैंपियंस लीग नहीं जीता हो, लेकिन वह केवल 23 साल की उम्र में लगातार दूसरा वर्ल्डकप जीतने से एक कदम दूर हैं. अगर फाइनल में वो अपना जादू दिखा देते हैं तो वह अपने पहले दो वर्ल्डकप जीतने में पेले के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

3. फ्रांस या अर्जेंटीना, कौन जीतेगा अपना तीसरा वर्ल्डकप?

अर्जेंटीना और फ्रांस, दोनों के पास अपना तीसरी वर्ल्डकप ट्रॉफी जीतने का मौका है. जो भी टीम फाइनल जीतेगी वह ब्राजील (5), जर्मनी (4) और इटली (4) के बाद अबतक सबसे अधिक वर्ल्डकप अपने नाम करने वाली टीमों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी.

4. फ्रांसीसी कोच Didier Deschamps बना सकते हैं यह रिकॉर्ड

फ्रांस के कोच डेसचैम्प्स पहले ही एक खिलाड़ी (1998) और एक कोच (2018) के रूप में वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. ऐसा ही कारनामा ब्राजील के मारियो जगालो और जर्मनी के फ्रांज बेकेनबॉयर भी कर चुके हैं. लेकिन कोच के रूप में न तो जगालो और न ही बेकेनबॉयर ने दो बार वर्ल्ड कप जीता है. अगर फ्रांस अर्जेंटीना को हरा देता है तो यह पहली बार होगा जब खिलाड़ी के रूप में वर्ल्ड जीतने वाला शख्स कोच के रूप में दूसरा वर्ल्डकप अपने नाम करेगा.

5. गोल्डन बूट किसका है?

वर्ल्डकप में सबसे अधिक गोल करने वाले प्लेयर को दिया जाने वाला पुरस्कार, गोल्डन बूट जीतने की रेस में अभी चार प्लेयर हैं. बेशक, मेसी और एम्बाप्पे 5-5 गोल के साथ उनमें सबसे आगे हैं. इसके बाद अर्जेंटीना के स्ट्राइकर जूलियन अल्वारेज और फ्रांस के सेंटर फ़ॉरवर्ड ओलिवियर जिरूड 4-4 गोल के साथ अपनी दावेदारी बनाए हुए हैं.

टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार, यदि दो या दो से अधिक खिलाड़ी गोल से बराबरी पर हैं और उन्होंने बराबर गेम्स में खेला हैं, तो सबसे अधिक असिस्ट करने वाले को गोल्डन बूट मिलता है.

टूर्नामेंट में अभी तक कि बात करें रो मेसी तीन असिस्ट के साथ सबसे आगे हैं, जबकि एम्बाप्पे ने 2 असिस्ट किये हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×