ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रकाश पर्व पर जगमग हुए गुरुद्वारे,पाक में भी मना जश्न,15 तस्वीरें

देशभर में इस तरह मनाया गया प्रकाश पर्व और कार्तिक पूर्णिमा

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कार्तिक पूर्णिमा के दिन दुनियाभर में सिख समुदाय सिख गुरु, नानक देव की 550वीं जयंती मना रहे हैं. इसे प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन का सिख समुदाय में खास महत्व होता है. इस मौके पर देशभर के सभी गुरुद्वारों को खास सजाया गया है.

वहीं, पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व की तस्वीरें सामने आई हैं. ननकाना साहिब में ही गुरु नानक का जन्म गुआ था. देश में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर कई श्रद्धालुओं ने देश की पवित्र नदियों में डुबकी लगाई.

गुरु नानक देव जी की हर जयंती पर प्रकाश पर्व मनाया जाता है, लेकिन इस बार काफी कुछ खास है. इस साल गुरु नानक की 550वीं जयंती मनाई जा रही है, जिसे पिछले सालों के मुकाबले काफी भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. देशभर के गुरुद्वारों में अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं.

गुरु नानक जयंती के दिन गुरु नानक देव के जीवन की दी गई शिक्षाओं को स्मरण किया जाता है. इस दिन देशभर में जगह-जगह सभाएं, लंगर और कीर्तन का आयोजन किया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×