गुरु नानक देव जी की हर जयंती पर प्रकाश पर्व मनाया जाता है, लेकिन इस बार काफी कुछ खास है. इस साल गुरु नानक की 550वीं जयंती मनाई जा रही है, जिसे पिछले सालों के मुकाबले काफी भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. देशभर के गुरुद्वारों में अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं.
गुरु नानक जयंती के दिन गुरु नानक देव के जीवन की दी गई शिक्षाओं को स्मरण किया जाता है. इस दिन देशभर में जगह-जगह सभाएं, लंगर और कीर्तन का आयोजन किया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)