ADVERTISEMENTREMOVE AD

खास मिशन के लिए बना है अपाचे हेलिकॉप्टर, देखिए ये दमदार फोटोज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया का सबसे खतरनाक और बेहतरीन लड़ाकू हेलिकॉप्टर अपाचे अब भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ा रहा है. मंगलवार को 8 अपाचे हेलिकॉप्टर भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गए. अमेरिकी एरोस्पेस कंपनी बोइंग ने इस हेलिकॉप्टर की डिलीवरी की है. एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने इन 8 अपाचे हेलिकॉप्टर्स को वायुसेना में शामिल किया.

हर मौसम में उड़ने की क्षमता

अपाचे हेलिकॉप्टर की एक खासियत है कि इसे किसी भी हालात में उड़ाया जा सकता है. यह दिन और रात में उड़ान भरने में सक्षम है. अमेरिकी सेना रात में भी कई मिशनों में इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर चुकी है. इसके अलावा बारिश हो या फिर क्लाउडी वेदर, हर हालात में अपाचे दुश्मन को सबक सिखा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस रफ्तार से भरता है उड़ान

अपाचे हेलिकॉप्टर किसी आम हेलिकॉप्टर के मुकाबले काफी तेज रफ्तार से उड़ान भरता है. इसकी रफ्तार इस पर लगे डबल इंजन से मिलती है. अपाचे 284 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकता है. साथ ही इसमें दो पायलट होते हैं.

0

इन खूबियों से है लैस

अपाचे हेलिकॉप्टर को दुश्मन के लिए इसलिए भी खतरनाक माना जाता है क्योंकि इसमें कई खूबियां ऐसी हैं जो दुश्मन के ठिकानों का नामों निशान मिटा सकती हैं. इस हेलिकॉप्टर में एडवांस वेपन सिस्टम लगा हुआ है. जिसमें लेजर गाइडेड हेलफायर मिसाइल, 70mm रॉकेट और 30mm ऑटोमेटिक कैनन गन शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छिपकर मारने की क्षमता

इस हेलिकॉप्टर की एक खासियत ये भी है कि इसमें दुश्मन के इलाके में छिपकर घुसने की क्षमता है. बिना ज्यादा आवाज किए ये हेलिकॉप्टर दुश्मन के काफी करीब पहुंच जाते हैं और फिर मौका मिलते ही दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर देते हैं. इसमें ऐसा लेजर और इंफ्रारेड सिस्टम लगाया गया है जिससे किसी भी टारगेट पर सटीक निशाना लगाया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय वायुसेना में शामिल करने से पहले अपाचे हेलिकॉप्टर के सामने पूजा-अर्चना भी की गई. जिसके बाद वायुसेना के सभी प्रोटोकॉल पूरे करते हुए इन हेलिकॉप्टर्स को बेडे़ में शामिल कर लिया गया.

इस मौके पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि यह दुनिया का सबसे तेज अटैक हेलिकॉप्टर्स में से एक है. यह कई मिशनों में काम करने के लिए सक्षम है. बता दें कि भारत ने अमेरिकी एरोस्पेस कंपनी बोइंग के साथ 4168 करोड़ रुपये में कुल 22 हेलिकॉप्टर का सौदा किया था. अगले साल तक सभी हेलिकॉप्टर भारत को मिल जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×