(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
IND vs NZ: विराट-श्रेयस के बाद शमी का कहर,न्यूजीलैंड पर भारत की जीत,मैच के टॉप मोमेंट्स
IND vs NZ World Cup 2023: न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम चौथी बार एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा कर विश्व कप फाइनल में चौथी बार प्रवेश कर लिया है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 50 ओवर में 398 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत की ओर से विराट कोहली और श्रेयश अय्यर ने शानदार शतक जड़ा. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मात्र 39 रन पर ही 2 विकेट गिर गए थे. इसके बाद कप्तान विलियमसन और डेरिल मिचेल ने पारी संभाली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 181 रन जोड़े. एक वक्त मैच भारत से दूर जाता दिख रहा था, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मुकाबले का रुख बदल दिया.
भारत की जीते के हीरो शमी रहे. उन्होंने 9.5 ओवर 57 रन देकर 5 विकेट झटके. वहीं सिराज, बुमराह और कुलदीप यादव ने भी 1-1 विकेट लिया.
टीम इंडिया का फाइनल में मुकाबला सेमीफाइनल-2 के विजेता से होगी. गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने होंगी.