(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
IND vs SA: रोहित, विराट का नहीं चला बल्ला-राहुल ने संभाला, रबाडा ने खोला 'पंजा'|Photos
India vs South Africa 1st Test, Day 1 Highlights: सेंचुरियन टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं.
IND vs SA Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ हुआ. सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर मेजबान साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. अफ्रीका के पेस अटैक के सामने भारतीय शीर्ष क्रम नहीं चल सका.
पहली पारी में भारत ने मात्र 24 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की, हांलिक वो भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. इसके बाद केएल राहुल ने अर्धशतक जड़कर भारतीय पारी को संभाल. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किया. अपना डेब्यू मैच खेल रहे नंद्रे बर्गर को 2 विकेट और मार्को यानसेन को 1 विकेट मिला.