ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asian Games 2023: हॉकी में गोल्ड-13वें दिन कुल 9 पदक, भारत ने पक्का किया मेडल का शतक

Asian Games 2023 | एशियन गेम्स 2023 में भारत के अब तक कुल 95 मेडल हो गए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन के हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के 13वें दिन भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. कई खेलों में भारत ने मेडल अपने नाम किए. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. कबड्डी में भी भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. हालांकि, रेसलिंग में थोड़ी सी निराशा रही. बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में हार गए और अब ब्रॉन्ज मेडल मैच में हिस्सा लेंगे.

62 KG फ्रीस्टाइल में सोनम ने चीन की जिया लांग को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. बैडमिंटन सिंगल्स में एचएस प्रणय ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल करके इतिहास रचा. एशियन गेम्स में सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले वे भारत के बस दूसरे खिलाड़ी हैं. ये कारनामा भी 41 साल बाद हुआ है. स्पेक टाकरा में भी भारत ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. तीरंदाजी में पुरुष रिकर्व टीम फाइनल में भारत कोरिया से हार गया. इसमें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. महिला रिकर्व में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

ब्रिज में भारतीय पुरुष टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. फाइनल  में हांग-कांग से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया.

13 वें दिन 9 मेडल के साथ अब तक एशियन गेम्स 2023 में भारत के कुल 95 मेडल हो गए हैं. भारत के पास 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज मेडल हैं. भारत के इस एशियन गेम्स में 100 मेडल पक्के हो गए हैं. देखिए तस्वीरें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×