ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indian Mobile Congress: PM मोदी ने किया उद्घाटन, कहा '6G में दुनिया को लीड करेगा भारत'

दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) की शुरुआत हो गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के प्रगति मैदान में शुक्रवार, 27 अक्टूबर को भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) की शुरुआत हो गई है. इसका उद्घाटन पीएम मोदी (PM Modi) ने किया. यह 3 दिवसीय कार्यक्रम है, जो 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर चक चलेगा. इस वर्ष आईएमसी (IMC) 2023 की थीम 'वैश्विक डिजिटल नवाचार' है. इस साल IMC का यह सातवां एडिशन है.

भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है. इस मंच पर दूरसंचार और प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति को रेखांकित, महत्वपूर्ण घोषणाएं करने, स्टार्ट-अप को अपने नवीन उत्पादों और समाधानों को प्रदर्शित किया जाता है.

कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा, “जब मैं कोई बात कहता हूं तो वह किसी गारंटी से कम नहीं होती.” आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था, शायद नई पीढ़ी को नहीं पता होगा. मैं इसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि मीडिया वाले उसी को पकड़ेंगे, इस कार्यक्रम के बारे में नहीं बताएंगे. हमारे कालखंड में 4G का विस्तार हुआ, लेकिन एक दाग भी नहीं लगा है. मुझे विश्वास है कि 6G में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×