ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jean-Luc Godard की 10 वो फिल्में, जिन्होंने बदल दिए फिल्मी दुनिया के नियम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फ्रांस के न्यू वेव सिनेमा के गॉडफादर (Godfather of French New Wave Cinema) कहे जाने वाले, फिल्म निर्देशक जीन-ल्यूक गोदार (Jean-Luc Godard) का 13 सितंबर को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. गोदार दुनिया के सबसे मशहूर निर्देशकों में से एक थे, जिन्हें "ब्रेथलेस" और "कंटेम्प्ट" जैसे क्लासिक्स के लिए जाना जाता था, जिसने सिनेमा की सीमाओं का दायरा बढ़ाया.

हैंडहेल्ड कैमरा वर्क, जंप कट और अस्तित्वगत के नैरेटिव के साथ. उनकी फिल्में 1960 में फ्रांसीसी सिनेमा के स्थापित मॉडल से अलग हुई और इन्होने फिल्म निर्माण के एक नए तरीके को किकस्टार्ट देने में मदद की.

उन्होंने अपनी तुलना 1960 के दशक के अन्य विद्रोहियों जैसे जॉन लेनन और चे ग्वेरा से की थी. आइए आपको इस महान फिल्म निर्देशक की टॉप 10 मानी जाने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×