ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों में: पानी के कहर से कराहता केरल, और तबाही के मंजर  

केरल में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 167 लोगों की मौत हो चुकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल में पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से कुदरत का कहर जारी है. राज्य में अब तक भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 167 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. राज्य में व्यापक स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. गुरुवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी ठप हो गई. केरल के 14 में से सभी 13 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

तस्वीरों पर डालिए एक नजर:

रक्षा मंत्रालय ने बढ़ाया मदद का हाथ

राहत और बचाव कार्यों के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने नौसेना और एनडीआरएफ की टीमों को अतिरिक्त 20 नौकाएं मुहैया करवाई हैं. बचाव कार्य में 12 और नौकाएं भी तैनात की गईं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×