ADVERTISEMENTREMOVE AD

Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी 14 साल से डिनर नहीं करते, क्या यह हेल्दी है?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Manoj Bajpayee No Dinner Diet: अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने हाल ही एक जगह इंटरव्यू देते हुए अपने फिटनेस के राज के जवाब में बताया कि उन्होंने लगभग 13-14 वर्षों से रात का खाना नहीं खाया है. अभिनेता ने कहा कि उन्होंने यह आदत अपने 'बेहद फिट' दादा से अपनाई थी. बाजपेयी ने कहा कि उन्होंने अपने आहार और खाना खाने के समय में कई बदलाव किए जिसमें 12-14 घंटे तक भूखे रहना भी शामिल है, जिसका अर्थ है कि वह पूरी तरह से रात का खाना नहीं खाते हैं. लेकिन क्या डिनर नहीं करना हेल्दी है?

इस बारे में फिट हिंदी ने गुरुग्राम के सी.के बिरला अस्पताल में नुट्रिशियन एंव डायटीटिक्स की एचओडी प्राची जैन और गुरुग्राम, सनर इंटरनेशनल हॉस्पिटल्स में न्यूट्रीशन एंड डाइटेटिक्स की एचओडी दीक्षा दयाल से बात की और जाना कि इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent fasting) किसके लिये है और कितना हेल्दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×