ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब आप अपने घरों में बंद हैं तो आपका राजपथ बदला जा रहा है-10 फोटो

कांग्रेस नेताओं से लेकर कई एक्टर्स ने भी महामारी के दौरान प्रोजेक्ट को ‘जरूरी’ करार दिए जाने पर सवाल उठाया.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन इस दौरान भी मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर काम जारी है, जिसे लेकर केंद्र सरकार विपक्ष से लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की आलोचना का सामना कर रही है. कांग्रेस नेताओं से लेकर कई एक्टर्स ने भी महामारी के दौरान प्रोजेक्ट को ‘जरूरी’ करार दिए जाने पर सवाल उठाया.

कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह जूझ रही दिल्ली में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम पूरे जोरों-शोरों से चालू है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राजपथ की दोनों तरफ खुदाई का काम चल रहा है.

वहीं, 7 मई को सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के मामले में दखल देने से इनकार कर दिया कि यह मामला पहले से ही दिल्ली हाईकोर्ट में है. याचिकाकतार्ओं का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने दलील देते हुए कहा,

“हम एक मानवीय स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहे हैं. अगर इस परियोजना को चार से छह सप्ताह तक टाल दिया जाए तो कुछ नहीं होगा.”

जस्टिस विनीत सरन और दिनेश माहेश्वरी की बेंच ने हाईकोर्ट से भी कहा कि वह जल्द सुनवाई के लिए याचिका पर विचार करे. केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हाईकोर्ट ने मामले को 17 मई को सुनवाई के लिए निर्धारित कर रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बदल जाएगा राजपथ का नजारा

सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट मोदी सरकार का 20 हजार करोड़ का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट की घोषणा सितंबर 2019 में की गई थी. नए सेंट्रल विस्टा के निर्माण से राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक का नजारा बदल जाएगा. इसके तहत त्रिकोण के आकार वाले नए संसद भवन का निर्माण किया जाएगा जिसमें 900 से 1200 सांसदों के बैठने की व्यवस्था होगी. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के हिस्से के तौर पर नया प्रधानमंत्री आवास भी बनना है.

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, नोडल एजेंसी CPWD ने हाल में एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी को बताया है कि सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत नवंबर 2022 तक नया संसद भवन बनकर तैयार होगा. दिसंबर 2022 तक उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का नया आवास भी क्रमश: नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के पास बनकर तैयार होगा. इसके अलावा कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट भी बनाने की तैयारी है. SPG की भी दिसंबर 2022 तक बिल्डिंग बनकर तैयार होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×