ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना योद्धाओं को सलामी:दिल्ली में बरसे फूल,मुंबई में फ्लाई पास्ट

शुक्रवार को बिपिन रावत ने की थी घोषणा

Updated
भारत
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीनों सेनाओं द्वारा कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इस क्रम में दिल्ली में भारतीय वायुसेना ने पुलिसकर्मियों का आभार प्रकट करने के लिए युद्ध स्मारक पर फूलों की वर्षा की.

0

मुंबई में मरीन ड्राईव पर फ्लाई-पास्ट

बेंगलुरू में हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल

ओडिशा- कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, भुवनेश्वर पर बरसाए फूल

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पर फूल बरसा कर स्वास्थ्यकर्मियों को समर्थन दिया गया

बता दें चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा कर कहा था कि सेना के तीनों हिस्से कोरोना वारियर्स के लिए आभार प्रकट करेंगे. कार्यक्रम के दौरान देश भर में वायुसेना का फ्लाई पास्ट करने का प्रोग्राम भी है. कई अस्पतालों के सामने भी आर्मी बैंड परफॉर्म करेगा. इस दौरान दिल्ली के बेस हॉस्पिटल, गंगाराम हॉस्पिटल और आर एंड आर बाहर परफॉर्मेंस होगी.

नौसेना भी अपने कार्यक्रम के तहत मुबंई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास अपने पांच जंगी जहाजों में लाइट्स चालू रखेगी. पूर्वी कमांड स्थित विशाखापट्टनम में दो जहाजों पर भी ऐसा ही किया जाएगा. यह कार्यक्रम शाम साढ़े सात बजे से बारह बजे तक किया जाएगा.

इन शहरों पर होगा फ्लाई पास्ट

  1. मुंबई
  2. दिल्ली
  3. जयपुर
  4. अहमदाबाद
  5. पटना
  6. गुवाहाटी
  7. लखनऊ
  8. श्रीनगर
  9. चंडीगढ़
  10. भोपाल
  11. हैदराबाद
  12. बेंगलुरू
  13. कोयंबटूर
  14. तिरूवनंतपुरम

बता दें कोरोना भारत में तेजी से पैर फैला रहा है. अब तक 37,776 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1223 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे देश भर में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मियों समेत तमाम लोग अपनी ड्यूटी में जी-जान से लगे हुए हैं.

पढ़ें ये भी: अब देश के सबसे अमीर मंदिर तिरुपति बालाजी ने निकाले 1300 कर्मचारी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×