(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Onam पर हेल्दी खाने का जायका: वेंडेका से रसम,ओणम साध्या थाली कुछ यूं सजती है| Photos
Onam साध्या के व्यंजनों को कम तेल में पकाना बेहद आसान होता है. देखिये तस्वीरें
Onam Sadhya Healthy Foods: Onam केरल के प्रमुख त्योहारों में से एक है. हर पर्व का अपना एक अलग महत्व और मनाने का तरीका होता है. ओणम में फूलों की सजावट से लेकर ओणम साध्या यानी भोज पर खास ध्यान दिया जाता है. इसमें परोसने से लेकर खाने तक का अलग होता है अलग अंदाज. साध्या में ट्रेडिशनल शाकाहारी मलयाली व्यंजनों को शामिल किया जाता है.
शानदार साध्या ओणम उत्सव का केंद्र है. साध्या के व्यंजनों को कम तेल में पकाना बेहद आसान होता है. ये खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद. विभिन्न प्रकार के सांबार, रसम, चावल, ओलन, बीन्स पोरियाल, अनानास पचड़ी, भिंडी रायता, टमाटर गाजर कौशांबी, खीर, अप्पलम से आप अपने खाने की थाली को हेल्दी और टेस्टी बना सकते हैं.
यहां पर मैंने घर में मां (सास) श्रीमती शीला चौधरी के हाथों से बने साध्या ओणम के व्यंजनों की तस्वीरें साझा की हैं.