आप दिन भर में ढेर सारी मिट्टी को बेहद खूबसूरत भगवान गणेश की मूर्ति में बदले देख सकते हैं. एक मूर्तिकार को अपने औजार के जरिए मूर्ति को पूर्णता देना की प्रक्रिया देखना भी अपने आप में खास है. सारे कारीगर अपने काम को इस तरीके से करते हैं जिसमें थकान या बोर होने जैसी बात नहीं दिखती, शायद उन सबको पता है कि मूर्तियां आखिरकार करोड़ों लोगों में खुशियां और प्यार ही बांटेंगीं.
(सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रशांत बायोनिक के तौर पर जाने जाने वाले प्रशांत रवि एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं. उन्होंने फोटोग्राफी को करियर बनाने के लिए अपनी आईटी की नौकरी छोड़ दी. उनका काम नेशनल ज्योग्राफिक में भी फीचर हो चुका है. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रशांत से संपर्क किया जा सकता है)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)