ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरें: जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीडीएस जनरल बिपिन रावत का 10 दिसंबर करीब 5 बजे पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वेयर श्मशान में जनरल को आखिरी विदाई दी गई. उनकी पत्नी मधुलिका का भी अंतिम संस्कार साथ ही किया गया. 

हेलिकॉप्टर क्रैश में सैन्य अधिकारियों की हुई मृत्यु के बाद भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को बयान जारी किया और कहा, "8 दिसंबर को हुई दुखद हेलिकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया. जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्य सामने आएंगे. तब तक मृतकों की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है."

जनरल रावत और उनकी पत्नी के अंतिम संस्कार से पहले कई राजनेताओं ने श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद दोनों पंचतत्व में विलीन हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×