ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी की मिजोरम में पदयात्रा: सिर पर लोकल हैट खुम्बेउ, मणिपुर पर PM को घेरा | Photos

राहुल गांधी की पदयात्रा 5 किलोमिटर लंबी रही. ये यात्रा चानमारी से शुरू हुई और ट्रेजरी स्वायर पर खत्म हुई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मिजोरम (Mizoram Elections) के आइजोल में पदयात्रा की. उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पदयात्रा 5 किलोमिटर लंबी रही. यात्रा चानमारी से शुरू हुई और ट्रेजरी स्वायर पर खत्म हुई. उन्होंने पूरी यात्रा पैदल ही तय की. राहुल ने अपने संबोधन में मणिपुर का भी जिक्र किया और कहा कि मणिपुर के विचार को बीजेपी ने खत्म कर दिया है. अब ये एक नहीं बल्कि दो राज्य है.

राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई, लेकिन प्रधानमंत्री को वहां यात्रा करना महत्वपूर्ण नहीं लगता. मिजोरम कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष लालरेमरूता रेंथली के अनुसार, राहुल आइजोल दौरे के दूसरे दिन यानी मंगलवार को पार्टी नेताओं से मिलेंगे और आइजोल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

यहां देखिए इस यात्रा की तस्वीरें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×