ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में जमी बर्फ, सर्दी ऐसी शिमला-श्रीनगर छूटे पीछे- तस्वीरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने पहाड़ी राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है. प्रदेश में कई जगहों का तापमान जमाव बिंदु से नीचे ही लुढ़का हुआ है. राजधानी जयपुर के जोबनेर सहित सीकर, चूरू, फतेहपुर और माउंट आबू में पारा जमाव बिन्दु पर टिका हुआ है. प्रदेश में सबसे सर्द इलाका माउन्ट आबू का रहा. कड़ाके की ठंड ने पहाड़ी राज्यों शिमला और श्रीनगर को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं माउंट आबू में पारा -6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. जबकि शिमला और श्रीनगर माइनस चार दर्ज हुआ. शेखावाटी सीकर, चूरू, और जोबनेर में -1.5, फतेहपुर में -1.8 और चित्तौड़गढ़ -0.1 सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी में बुधवार को तापमान 4.6 डिग्री था, जो गुरूवार को गिरकर 3.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. कोटा जिले में सर्दी ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. वहीं जयपुर में भी इस सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×